Fact Check: रूस के राष्ट्रपति पुतिन खतरनाक बीमारी की वजह से दे सकते हैं इस्तीफा?, जानें इस खबर की सच्चाई

By अनुराग आनंद | Updated: November 7, 2020 07:36 IST2020-11-07T07:32:39+5:302020-11-07T07:36:13+5:30

मॉस्को के राजनीतिक वैज्ञानिक वेलेरी सोलोवी ने बताया कि रूसी राष्ट्रपति की 37 वर्षीय प्रेमिका, अलीना काबेवा और उनकी दो बेटियां उन्हें पद छोड़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं। लेकिन, जानिए इस मामले में पुतिन के कार्यालय ने क्या कहा है।

Fact Check: Russian President Vladimir Putin may resign due to dangerous disease ?, Learn the truth of this news | Fact Check: रूस के राष्ट्रपति पुतिन खतरनाक बीमारी की वजह से दे सकते हैं इस्तीफा?, जानें इस खबर की सच्चाई

व्लादिमीर पुतिन (File Photo)

Highlightsभारतीय मीडिया की मानें तो सूत्रों के हवाले से प्रकाशित खबर में बताया गया कि पुतिन की गर्लफ्रेंड जिमनास्ट अलीना कबाइवा पुतिन पर पद छोड़ने का दवाब बना रही है।रिपोर्ट में कहा गया कि व्लादिमीर पुतिन ने जनवरी में ही अपने हैंडओवर प्लान को सार्वजनिक करने का इरादा जताया था।

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से दुनिया भर के मेनस्ट्रीम मीडिया में एक खबर पढ़ने को मिल रहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक गंभीर बिमारी से पीड़ित हैं और जल्द ही 2021 तक वह अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। भारत के भी कई सारे बड़े समाचार वेबसाइटों ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया।  

आज तक ने अपने एक रिपोर्ट में द सन के हवाले से लिखा कि मॉस्को के राजनीतिक वैज्ञानिक वेलेरी सोलोवी ने बताया कि रूसी राष्ट्रपति की 37 वर्षीय प्रेमिका, अलीना काबेवा और उनकी दो बेटियां उन्हें पद छोड़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं। हालांकि, इस मामले में पुतिन के बीमार होने को लेकर किसी तरह का अधिकारिक बयान अब तक सामने नहीं दिया गया है।  

क्या है मामला?

भारतीय मीडिया की मानें तो सूत्रों के हवाले से प्रकाशित खबर में बताया गया कि पुतिन की गर्लफ्रेंड जिमनास्ट अलीना कबाइवा और उनकी दो बेटियों ने उनसे इस्तीफा देने की अपील की है। पुतिन ने जनवरी में ही अपने हैंडओवर प्लान को सार्वजनिक करने का इरादा जताया था।

एनबीटी ने अपने रिपोर्ट में दावा किया था कि पुतिन पार्किसंस की बीमारी से जूझ रहे हैं। इसी वजह से परिवार उनपर राष्ट्रपति पद छोड़ने के लिए दबाव बना रहा है।

पार्किसन रोग क्या है, कैसे करें इलाज?

पार्किसन रोग से तात्पर्य ऐसे मानसिक रोग से है, जिसमें मानव शरीर में कपकपी, कठोरता, चलने में परेशानी होना, संतुलन और तालमेल इत्यादि समस्याएं होती हैं।
पार्किसन रोग की शुरूआत सामान्य बीमारी की तरह होती है, जो कुछ समय के बाद गंभीर रूप ले लेती है।

पार्किसन रोग के लक्षण या संकेत अलग-अलग लोगों में अलग-अलग हो सकते हैं। अक्सर, ये लक्षण शरीर के एक तरफ नज़र आते हैं, जो उस हिस्से को खराब कर देते हैं।

क्या है मामले की सच्चाई?

द रॉयटर्स  के रिपोर्ट मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति कार्यालय 'क्रेमलिन' ने शुक्रवार को उस मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया जिसमें बताया गया कि हो सकता है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पार्किंसन बीमारी से पीड़ित हों। क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा कि यह बिल्कुल बकवास है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति पुतिन के साथ सबकुछ सही है और उनकी ऐसी कोई योजना नहीं है। ऐसे में इस मामले अब तक इस अधिकारिक बयान के अलावा कोई ठोस बयान जब तक सामने नहीं आए, हमें इसे ही सच्चाई मानना होगा। इस तरह साफ है कि मीडिया में चल रही पुतिन के बीमार होने की खबरों को उनके कार्यालय ने खारिज किया है।

Web Title: Fact Check: Russian President Vladimir Putin may resign due to dangerous disease ?, Learn the truth of this news

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे