भ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति हर्ज़ोग को माफ़ी की अर्ज़ी दी

By रुस्तम राणा | Updated: November 30, 2025 21:17 IST2025-11-30T21:17:47+5:302025-11-30T21:17:47+5:30

इस महीने की शुरुआत में, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हर्ज़ोग को लेटर भेजकर नेतन्याहू को माफ़ी देने की विनती की थी। नेतन्याहू ने चल रही कानूनी कार्रवाई के दौरान लगातार खुद को बेगुनाह बताया है।

Facing Corruption Cases, Israeli PM Benjamin Netanyahu Submits Pardon Request to President Herzog | भ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति हर्ज़ोग को माफ़ी की अर्ज़ी दी

भ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति हर्ज़ोग को माफ़ी की अर्ज़ी दी

येरुशलम: रविवार को राष्ट्रपति कार्यालय से हुई घोषणा के मुताबिक, इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, ने राष्ट्रपति आइज़ैक हर्ज़ोग से आधिकारिक तौर पर माफ़ी मांगी है।

हर्ज़ोग के ऑफिस ने कहा, "राष्ट्रपति कार्यालय इसे एक खास याचिका मानता है जिसके दूरगामी नतीजे होंगे। सभी ज़रूरी आकलन मिलने के बाद, राष्ट्रपति इस मामले पर ध्यान से और सोच-समझकर विचार करेंगे।"

इस महीने की शुरुआत में, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हर्ज़ोग को लेटर भेजकर नेतन्याहू को माफ़ी देने की विनती की थी। नेतन्याहू ने चल रही कानूनी कार्रवाई के दौरान लगातार खुद को बेगुनाह बताया है।
 

Web Title: Facing Corruption Cases, Israeli PM Benjamin Netanyahu Submits Pardon Request to President Herzog

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे