काबुल एयरपोर्ट धमाके में मरने वालों की संख्या 103, आईएस ने हमले की ली जिम्मेदारी
By दीप्ती कुमारी | Updated: August 27, 2021 13:03 IST2021-08-27T13:00:36+5:302021-08-27T13:03:48+5:30
काबुल एयरपोर्ट हमले में मरने वालों की संख्या 103 हो गई है , वहीं 143 लोग इस धमाके में घायल हो गए हैं । इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआई ने ली है ।

फोटो - काबुल एयरपोर्ट धमाके में 103 लोगों की मौत
काबुल : काबुल में गुरुवार को हुए बम धमाकों में 103 लोगों के मरने की खबर है और 143 से अदिक लोग घायल हो गए हैं । गुरुवार शाम को काबुल हवाईअड्डे के बाहर भीड़भाड़ वाले इलाके में कई विस्फोटों की सूचना मिली है । इस हमले में अमेरिका के 12 सैनिकों और नौसेना के एक चिकित्सक की मौत हो गई है जबकि 13 जवान घायल बताए जा रहे हैं ।
काबुल हवाईअड्डे के बाहर हुए हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। संगठन ने एक आत्मघाती हमलावर की तस्वीर भी जारी की, जिसने काबुल हवाई अड्डे के भीड़-भाड़ वाली जगह पर धमाका किया और इस हमले में तालिबान के डर से दूर जाने की कोशिश कर रहे कई अफगानियों की मौत हो गई ।
काबुल हवाई अड्डे पर दो विस्फोट हुए और उसके बाद एक तीसरा विस्फोट भी हुआ । तीसरा विस्फोट तालिबान लड़ाकों की गाड़ी से हुआ , जब वह तत्कालिक विस्फोटक उपकरण से टकराया । आपको बताते दें कि जैसे ही पहला विस्फोट हुआ पेंटागन ने एक बयान जारी किया: "हम पुष्टि कर सकते हैं कि एबी गेट पर धमाका एक विस्फोटक हमले की वजह से हुआ है , जिसमें कई अमेरिकी और नागरिकों को नुकसान पहुंचा है । हम कह सकते हैं कि एबी गेट से थोड़ी दूरी पर बैरन होटल में या उसके पास कम से कम एक अन्य विस्फोट के होने की पुष्टि कर रहे हैं । हम अपडेट करना जारी रखेंगे । "
We can confirm that the explosion at the Abbey Gate was the result of a complex attack that resulted in a number of US & civilian casualties. We can also confirm at least one other explosion at or near the Baron Hotel, a short distance from Abbey Gate. We will continue to update.
— John Kirby (@PentagonPresSec) August 26, 2021
काबुल हवाईअड्डे जो पहले ही देश छोड़कर जाने के लिए बेताब अफगानियों का दर्द का गवाह था । अब विस्फोट के बाद उनकी मौत , चीख-पुकार भी देख रहा है । विस्फोट के बाद काबुल हवाईअड्डे से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आ रही है ।
GRAPHIC: Video shows the aftermath of #Kabul airport bombing. pic.twitter.com/lzynpxITYO
— Ahmer Khan (@ahmermkhan) August 26, 2021
पेंटागन की ओर से कहा गया कि अमेरिका और उसके सबंद्ध अधिकारियों मे कहा कि उनके पास इस बात की खुफिया जानकारी है कि आत्मघाती हमलावर हवाईअड्डे पर हमला करने की धमकी दे रहा है ।