काबुल एयरपोर्ट धमाके में मरने वालों की संख्या 103, आईएस ने हमले की ली जिम्मेदारी

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 27, 2021 13:03 IST2021-08-27T13:00:36+5:302021-08-27T13:03:48+5:30

काबुल एयरपोर्ट हमले में मरने वालों की संख्या 103 हो गई है , वहीं 143 लोग इस धमाके में घायल हो गए हैं । इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआई ने ली है ।

explosion outside kabul airport causalities unclear taliban afghanistan america | काबुल एयरपोर्ट धमाके में मरने वालों की संख्या 103, आईएस ने हमले की ली जिम्मेदारी

फोटो - काबुल एयरपोर्ट धमाके में 103 लोगों की मौत

Highlightsकाबुल एयरपोर्ट पर मरने वालों की संख्या 103 , घायलों का आकड़ा 143आईएसआई ने ली हमले की जिम्मेदारी, आत्मघाती हमलावरों ने एयरपोर्ट पर किया हमलापेंटागन ने पहले विस्फोट के बाद तुरंत दी थी सूचना

काबुल : काबुल में गुरुवार को हुए बम धमाकों में 103 लोगों के मरने की खबर है और 143 से अदिक लोग घायल हो गए हैं । गुरुवार शाम को काबुल हवाईअड्डे के बाहर  भीड़भाड़ वाले इलाके में कई विस्फोटों की सूचना मिली है । इस हमले में अमेरिका के 12 सैनिकों और नौसेना के एक चिकित्सक की मौत हो गई है जबकि 13 जवान घायल बताए जा रहे हैं । 

काबुल हवाईअड्डे के बाहर हुए हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। संगठन ने एक आत्मघाती हमलावर की तस्वीर भी जारी की, जिसने काबुल हवाई अड्डे के भीड़-भाड़ वाली जगह पर धमाका किया और इस हमले में तालिबान के डर से दूर जाने की कोशिश कर रहे कई अफगानियों की मौत हो गई । 

काबुल हवाई अड्डे पर दो विस्फोट हुए और उसके बाद एक तीसरा विस्फोट भी हुआ । तीसरा विस्फोट तालिबान लड़ाकों की गाड़ी से हुआ , जब वह तत्कालिक विस्फोटक उपकरण से टकराया । आपको बताते दें कि जैसे ही पहला विस्फोट हुआ पेंटागन ने एक बयान जारी किया: "हम पुष्टि कर सकते हैं कि एबी गेट पर धमाका एक विस्फोटक हमले की वजह से हुआ है , जिसमें कई अमेरिकी और नागरिकों को नुकसान पहुंचा है । हम कह सकते हैं कि एबी गेट से थोड़ी दूरी पर बैरन होटल में या उसके पास कम से कम एक अन्य विस्फोट के होने की पुष्टि कर रहे हैं । हम अपडेट करना जारी रखेंगे । "

काबुल हवाईअड्डे जो पहले ही देश छोड़कर जाने के लिए बेताब अफगानियों का दर्द का गवाह था । अब विस्फोट के बाद उनकी मौत , चीख-पुकार भी देख रहा है । विस्फोट के बाद काबुल हवाईअड्डे से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आ रही है । 

पेंटागन की ओर से कहा गया कि अमेरिका और उसके सबंद्ध अधिकारियों मे कहा कि उनके पास इस बात की खुफिया जानकारी है कि आत्मघाती हमलावर हवाईअड्डे पर हमला करने की धमकी दे रहा है । 
 

Web Title: explosion outside kabul airport causalities unclear taliban afghanistan america

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे