मिस्र के सिनाई में गैस पाइपलाइन में विस्फोट

By भाषा | Updated: December 25, 2020 16:22 IST2020-12-25T16:22:45+5:302020-12-25T16:22:45+5:30

Explosion in gas pipeline in Sinai, Egypt | मिस्र के सिनाई में गैस पाइपलाइन में विस्फोट

मिस्र के सिनाई में गैस पाइपलाइन में विस्फोट

अल अरीश (मिस्र), 25 दिसंबर (एपी) मिस्र के अशांत उत्तर सिनाई प्रायद्वीप में प्राकृतिक गैस की पाइपलाइन में विस्फोट हो गया जिसकी वजह से आग लग गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बताया।

उत्तर सिनाई के गवर्नर मोहम्मद अब्देल फादिल शोउशा ने बताया कि विस्फोट प्रांतीय राजधानी अल अरीश में बृहस्पतिवार को हुआ। उन्होंने एक वक्तव्य में बताया कि विस्फोट के कारण पाइपलाइन से आवासीय इलाकों या औद्योगिक क्षेत्र में होने वाली आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी।

उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण का पता लगाया जा रहा है।

सुरक्षा अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पाइपलाइन में विस्फोटक आतंकवादियों ने लगाए थे, हालांकि अभी तक किसी भी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

पिछले महीने भी उत्तरी सिनाई में गैस पाइपलाइन में इसी तरह का विस्फोट हुआ था और धमाका करने की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन से जुड़े एक समूह ने ली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosion in gas pipeline in Sinai, Egypt

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे