जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे नवाज शरीफ, हालत एकदम नाजुक, पढ़ें डॉक्टरों ने क्या कहा

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: October 29, 2019 16:53 IST2019-10-29T16:53:48+5:302019-10-29T16:53:48+5:30

जेल की सजा भुगत रहे और तीन दफा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीक को तीन दिन पहले ही मामूली हार्ट अटैक आया था।

Ex Pakistan Premier Nawaz Sharif Critically Unwell, Fighting Battle For His Life, Tweets his Doctor | जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे नवाज शरीफ, हालत एकदम नाजुक, पढ़ें डॉक्टरों ने क्या कहा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालत नाजुक बताई जा रही है। (फाइल फोटो)

Highlightsमंगलवार को नवाज शरीफ के निजी फिजीशियन अदनान खान ने ट्वीट किया, ''पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, गंभीर रूप से बीमार हैं, अपनी सेहत और जीवन के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।''खान ने आगे लिखा, ''मामूली दिल के दौरे के अलावा शरीफ की प्लेटलेट कम हैं, किडनी खराब होने के कारण दोनों और जटिल हो रहे हैं।''

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है। उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने मंगवार को जानकारी दी। जेल की सजा भुगत रहे और तीन दफा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीक को  तीन दिन पहले ही मामूली हार्ट अटैक आया था।  

भ्रष्टाचार के एक मामले में उन्हें सजा दी जा चुकी है और दूसरे केस में इस्लामाबाद कोर्ट सजा सुना सकता है। उनका नाम अब भी स्टॉप लिस्ट में है, जिसका मतलब है कि वह इस दौरान देश से बाहर नहीं जा सकते हैं। 

मंगलवार को नवाज शरीफ के निजी फिजीशियन अदनान खान ने ट्वीट किया, ''पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, गंभीर रूप से बीमार हैं, अपनी सेहत और जीवन के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।''

खान ने आगे लिखा, ''मामूली दिल के दौरे के अलावा शरीफ की प्लेटलेट कम हैं, किडनी खराब होने के कारण दोनों और जटिल हो रहे हैं।''

नवाज शरीफ के निजी चिकित्सक के मुताबिक, पूर्व पीएम की हालक एकदम नाजुक और जोखिमभरी है। 

पाकिस्तान में शेर-ए-पंजाब के नाम से जाने जाने वाले 69 वर्षीय नवाज शरीफ को पिछले हफ्ते ब्लड प्लेटलेट काउंट खतरनाक स्तर तक गिर जाने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ को 2017 में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते जिंदगी भर के लिए राजनीति से अयोग्य घोषित कर दिया था और बाद में उन्हें सात साल की जेल की सजा मिली थी।

नवाज शरीफ ने हालांकि अपने खिलाप लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से इनकार किया था और दावा किया था कि देश के ताकतवर सुरक्षा प्रतिष्ठान द्वारा उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।

शरीफ के कट्टर प्रतिद्वंद्वी इमरान खान ने 2018 में सत्ता संभाली थी और एक हाई-प्रोफाइल और विवादास्पद भ्रष्टाचार विरोधी अभियान शुरू किया था।

Web Title: Ex Pakistan Premier Nawaz Sharif Critically Unwell, Fighting Battle For His Life, Tweets his Doctor

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे