ब्रिटेन में 44 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को लगेगा कोविड रोधी टीका

By भाषा | Updated: April 26, 2021 15:40 IST2021-04-26T15:40:40+5:302021-04-26T15:40:40+5:30

Everyone over 44 years of age in UK will get anti-Kovid vaccine | ब्रिटेन में 44 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को लगेगा कोविड रोधी टीका

ब्रिटेन में 44 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को लगेगा कोविड रोधी टीका

लंदन, 26 अप्रैल ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने कोविड रोधी टीकाकरण को विस्तारित करते हुए कहा है कि देश में अब 44 साल और इससे अधिक आयु के हर व्यक्ति को टीका लगाया जाएगा।

देश के डॉक्टरों ने लोगों से आग्रह किया है कि वे टीका लगवाने के लिए आगे आएं।

एनएचएस के आंकड़ों के अनुसार 45 से 49 साल उम्र की दो तिहाई आबादी का अब तक कोविड रोधी टीकाकरण हो चुका है।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने कहा, ‘‘50 साल से अधिक उम्र के 95 प्रतिशत लोग टीके की पहली खुराक ले चुके हैं और 45 से 49 साल तक की उम्र के दो तिहाई लोगों का टीकाकरण हो चुका है। अब हम 44 साल और इससे अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत कर रहे हैं।’’

एनएचएस ने कहा कि 40 से 43 साल तक की उम्र के लोगों का टीकाकरण करने के बारे में आगामी दिनों में निर्णय किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Everyone over 44 years of age in UK will get anti-Kovid vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे