यूरोपीय संघ ने म्यांमा की सेना, कंपनियों के खिलाफ प्रतिबंध बढ़ाए

By भाषा | Updated: April 20, 2021 15:22 IST2021-04-20T15:22:44+5:302021-04-20T15:22:44+5:30

European Union extends sanctions against Myanmar's military, companies | यूरोपीय संघ ने म्यांमा की सेना, कंपनियों के खिलाफ प्रतिबंध बढ़ाए

यूरोपीय संघ ने म्यांमा की सेना, कंपनियों के खिलाफ प्रतिबंध बढ़ाए

बैंकॉक, 20 अप्रैल (एपी) यूरोपीय संघ (ईयू) ने म्यांमा में सेना द्वारा निर्वाचित सरकार को हटाये जाने के बाद गहराते संकट पर चर्चा के लिए एक क्षेत्रीय बैठक से पहले उस देश की सेना के नेताओं और सेना नियंत्रित कंपनियों के खिलाफ अपनी पाबंदियों को बढ़ा दिया है।

यूरोपीय संघ की परिषद के नये प्रतिबंधों में 10 लोगों और दो सेना नियंत्रित कंपनियों को निशाना बनाया गया है। इन पर अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य सरकारों ने पहले ही प्रतिबंध लगा रखे हैं।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या इन कदमों का कोई प्रभाव पड़ेगा जहां सेना विपक्ष पर दबाव के अपने प्रयासों को तेज कर रही है। म्यांमा की अर्थव्यवस्था पहले ही संकट में है और कोरोना वायरस महामारी ने तथा एक फरवरी को हुए तख्तापलट के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों ने इसे और प्रभावित किया है।

ईयू ने कहा कि जिन लोगों पर प्रतिबंध लगाये गये हैं, अब उनकी संख्या बढ़कर 35 हो गयी है। ईयू के मुताबिक ये लोग लोकतंत्र और कानून के शासन की अवहेलना करने के लिए, दमनकारी फैसलों के लिए तथा गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों के लिए जिम्मेदार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: European Union extends sanctions against Myanmar's military, companies

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे