यूरोपीय नेताओं का आतंकवाद को लेकर रणनीति पर मंथन

By भाषा | Updated: November 10, 2020 22:13 IST2020-11-10T22:13:29+5:302020-11-10T22:13:29+5:30

European leaders brainstorm on strategy on terrorism | यूरोपीय नेताओं का आतंकवाद को लेकर रणनीति पर मंथन

यूरोपीय नेताओं का आतंकवाद को लेकर रणनीति पर मंथन

पेरिस, 10 नवंबर (एपी) इस्लामिक चरमपंथियों के हाल के हमलों के बाद फ्रांस, ऑस्ट्रिया, जर्मनी और यूरोपीय संघ के नेताओं ने मंगलवार को आतंकी खतरे के खिलाफ यूरोप की प्रतिक्रिया को लेकर चर्चा की।

फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों और ऑस्ट्रियाई चांसलर सेबास्टियन कुर्ज पेरिस में मुलाकात कर रहे हैं। हाल के हफ्तों में दोनों देशों में इस्लामिक चरमपंथियों के हमलों में लोगों की जान गई है।

इसके बाद दोनों नेता जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सला वॉन डेल लेयन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के साथ साझा रणनीति पर चर्चा के लिये वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे।

यह बैठक उस घटना के एक हफ्ते बाद हुई जिसमें एक व्यक्ति ने वियना में चार लोगों को गोली मार दी थी। अधिकारियों ने कहा कि उस हमलावर ने इस्लामिक स्टेट समूह में शामिल होने का भी प्रयास किया था। इस हमले के बाद ऑस्ट्रिया में इस्लामिक चरमपंथियों पर कार्रवाई की मांग जोर पकड़ने लगी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: European leaders brainstorm on strategy on terrorism

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे