ईयू ओमीक्रोन के मुद्दे पर फिलहाल नहीं आयोजित करेगा सम्मेलन

By भाषा | Updated: December 1, 2021 17:19 IST2021-12-01T17:19:47+5:302021-12-01T17:19:47+5:30

EU will not hold a conference on the issue of Omicron for the time being | ईयू ओमीक्रोन के मुद्दे पर फिलहाल नहीं आयोजित करेगा सम्मेलन

ईयू ओमीक्रोन के मुद्दे पर फिलहाल नहीं आयोजित करेगा सम्मेलन

ब्रसेल्स, एक दिसंबर (एपी) यूरोपीय संघ ने ओमीक्रोन वायरस से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा के लिए सदस्यों देशों के नेताओं का विशेष डिजिटल सम्मेलन फिलहाल नहीं बुलाने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ईयू के फैसले की आधिकारिक घोषणा नहीं होने की वजह से अधिकारी ने पहचान गुप्त रखते हुए बताया कि संघ के सभी 27 देशों के स्वास्थ्य मंत्री अगले मंगलवार को पहले स्थिति का आकलन करेंगे और 16 दिसंबर को निर्धारित नियमित सम्मेलन में नेताओं को स्थिति से अवगत कराएंगे।

आपात सम्मेलन को लेकर कई दिनों से चर्चा हो रही है लेकिन सभी नेताओं के लिए एक साथ समय निकालना मुश्किल है। दक्षिण अफ्रीका में पहली बार पता चलने के बाद से अब तक ओमीक्रोन को लेकर अनिश्चितता है, ऐसे में यह भी स्पष्ट नहीं है कि नेता क्या चर्चा करेंगे और फैसला लेंगे।

ईयू के यूरोपीय रोग नियंत्रण एवं रोकधाम केंद्र ने बताया कि मंगलवार को संघ के 11 सदस्य देशों में ओमीक्रोन के 44 मामले आए हैं और संक्रमितों में अधिकतर ने अफ्रीका की यात्रा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: EU will not hold a conference on the issue of Omicron for the time being

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे