यूरोपीय संघ की औषधि नियामक संस्था ने टीके के उत्पादन के लिए तीन नए स्थलों को मंजूरी दी
By भाषा | Updated: March 26, 2021 20:27 IST2021-03-26T20:27:27+5:302021-03-26T20:27:27+5:30

यूरोपीय संघ की औषधि नियामक संस्था ने टीके के उत्पादन के लिए तीन नए स्थलों को मंजूरी दी
लंदन, 26 मार्च (एपी) ‘यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी’ ने फाइजर-बायोएनटेक, मॉडर्ना, और एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 रोधी टीकों की आपूर्ति में वृद्धि के लिए नए उत्पादन स्थलों को मंजूरी दी है।
शुक्रवार को जारी एक वक्तव्य में यूरोपीय संघ की औषधि नियामक संस्था ने कहा कि उसने इन कंपनियों द्वारा बनाए जा रहे कोविड-19 रोधी टीकों के लिए नीदरलैंड, जर्मनी और स्विट्जरलैंड में उत्पादन स्थलों को मंजूरी दी है।
इस कदम से यूरोपीय यूनियन के देशों में कोविड-19 रोधी टीकों की आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिलेगी। 27 देशों का समूह निर्माण संबधी समस्याओं के चलते कोविड-19 टीकों की आपूर्ति को लेकर परेशानी का सामना कर रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।