ईयू ने टीके के उत्पादन में कमी पर एस्ट्राजेनेका की आलोचना की

By भाषा | Updated: March 23, 2021 17:29 IST2021-03-23T17:29:03+5:302021-03-23T17:29:03+5:30

EU criticizes AstraZeneca over lack of vaccine production | ईयू ने टीके के उत्पादन में कमी पर एस्ट्राजेनेका की आलोचना की

ईयू ने टीके के उत्पादन में कमी पर एस्ट्राजेनेका की आलोचना की

ब्रसेल्स, 23 मार्च (एपी) यूरोपीय संघ के एक प्रमुख अधिकारी ने 27 देशों के संगठन के लिए कोविड-19 टीके के उत्पादन में भारी कमी को लेकर एस्ट्राजेनेका कंपनी की आलोचना की है और चेतावनी दी है कि उत्पादन में किसी भी तरह की कमी पर वे कार्रवाई करने को मजबूर होंगे।

यूरोपीय आयोग के स्वास्थ्य प्रकोष्ठ की प्रमुख सांड्रा गेलिना ने सांसदों से मंगलवार को कहा कि फाइजर और मॉडर्ना जैसे टीका उत्पादक मोटे तौर पर अपने वादे के अनुरूप उत्पादन कर रहे हैं लेकिन एस्ट्राजेनेका के साथ समस्या है, यही वह एक कंपनी है जिससे हमें गंभीर समस्या है।

यूरोपीय संघ टीकाकरण की धीमी रफ्तार को लेकर आलोचना कर सामना कर रहा है और अमेरिका एवं ब्रिटेन के मुकाबले यूरोपीय संघ में एक-तिहाई टीकाकरण हो रहा है।

गेलिना ने कहा, ‘‘हमें एस्ट्राजेनेका से टीके की एक-चौथाई खुराक की भी आपूर्ति नहीं हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि एस्ट्राजेनेका के खिलाफ ईयू कार्रवाई कर सकता है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हमारा कार्रवाई करने का इरादा है, क्योंकि आप जानते हैं कि यह ऐसा मुद्दा है जिसे ऐसे ही नहीं छोड़ा जा सकता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: EU criticizes AstraZeneca over lack of vaccine production

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे