एस्टोनिया के सांसदों ने दूसरे दौर के मतदान में संग्रहालय प्रमुख को राष्ट्रपति चुना
By भाषा | Updated: August 31, 2021 20:07 IST2021-08-31T20:07:40+5:302021-08-31T20:07:40+5:30

एस्टोनिया के सांसदों ने दूसरे दौर के मतदान में संग्रहालय प्रमुख को राष्ट्रपति चुना
टालीन, 31 अगस्त (एपी) एस्टोनिया की संसद ने एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संग्रहालय के प्रमुख को देश का राष्ट्रपति निर्वाचित किया है। सांसदों द्वारा एक दिन पहले इस नियुक्ति को खारिज करने के बाद दूसरे दौर के मतदान में उनका निर्वाचन हुआ। एस्टोनिया के राष्ट्रीय संग्रहालय के निदेशक अलार कारिस को 101 सदस्यों वाली रिइगीकोगु (संसद) में 72 सदस्यों का समर्थन प्राप्त हुआ। आठ सांसदों ने मतदान पत्र में किसी को नहीं चुना जबकि बाकी ने या तो मतदान में भाग नहीं लिया या वहां मौजूद नहीं थे। दोनों ही चरण में कारिस अकेले उम्मीदवार थे लेकिन वह सोमवार को गुप्त मतदान में जरूरी दो-तिहाई समर्थन नहीं हासिल कर पाए थे। मतदान से संबंधित आंकड़ों की घोषणा के बाद कारिस (63) ने संक्षिप्त भाषण में कहा, ‘‘ मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं-जिन्होंने मेरे पक्ष में मतदान किया और उन लोगों का भी शुक्रिया अदा करता हूं-जिन्होंने मेरे पक्ष में मतदान नहीं किया। मैं रिइगीकोगु में अच्छा सहयोगी बनने का वादा करता हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।