मॉडल एरिका रॉबिन बनी 'मिस यूनिवर्स पाकिस्तान', 72वें मिस यूनिवर्स में पहली बार करेंगी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व, नेता और धर्मगुरु कर रहे हैं निंदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 12, 2023 05:54 PM2023-10-12T17:54:50+5:302023-10-12T18:05:38+5:30

पाकिस्तान में हुए मिस यूनिवर्स पाकिस्तान प्रतियोगिता में एरिका रॉबिन ने खिताब जीत लिया है। इसके साथ ही उन्हें 72वें मिस यूनिवर्स में पाकिस्तान की ओर से प्रतिनिधित्तव करने का मौका मिलने जा रहा है।

Erica Robin becomes Miss Universe Pakistan will represent Pakistan for the first time in the 72nd Miss Universe leaders are condemning | मॉडल एरिका रॉबिन बनी 'मिस यूनिवर्स पाकिस्तान', 72वें मिस यूनिवर्स में पहली बार करेंगी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व, नेता और धर्मगुरु कर रहे हैं निंदा

फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

Highlightsमिस यूनिवर्स पाकिस्तान प्रतियोगिता में मॉडल एरिका रॉबिन ने जीती बाजीइसके बाद वो 72वें मिस यूनिवर्स में पहली बार पाकिस्तानी की ओर से करेंगी प्रतिनिधित्तवयह प्रतियोगिता 18 नवंबर 2023 को होने सेंट्रल अमेरिका के देश अल साल्वाडोर में होगी

इस्लामाबाद: हाल में हुए मिस यूनिवर्सपाकिस्तान प्रतियोगिता में मॉडल एरिका रॉबिन ने खिताब जीता है। इसी के बाद वो अल साल्वाडोर में 72वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए हिस्सा लेने के लिए तैयारी कर रही हैं। वो विश्व की होने वाली इस प्रतियोगिता में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली मॉडल होंगी।

ऐसे मौके को पाकिस्तान के नागरिक सेलिब्रेट कर रहे हैं कि एरिका मिस यूनिवर्स पेजेंट में भाग लेने जा रही हैं। लेकिन, यह बात पाकिस्तान के धार्मिकगुरु और नेताओं को नहीं भा रही है और वो इसी बात के चलते आलोचना का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। 

एक धार्मिक जानकार ताकी उस्मानी ने रॉबिन की निंदा करते हुए कहा कि सरकार को कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए जिसने भी ये इवेंट करवाया है। दूसरी तरफ पाकिस्तानी सांसद अहमद खान जो जमात-ए-इस्लामी पार्टी से आते हैं। उन्होंने सीधे पूछा कि पाकिस्तान में ये सौंदर्य प्रतियोगिता कराने वाला आयोजक है। इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि इस शर्मिंदगी भरा कारनामा किसे किया?

रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के केयरटेकर अंवार-उल-हक काकार ने देश की खुफिया एजंसियों से आयोजकों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बिना सरकार के सहमति के रॉबिन का नाम कैसे मिस यूनिवर्स में दिया।

काकार ने कहा, यह प्रोग्राम एक तरह से शर्मिंदा करने वाला था और पाकिस्तानी महिलाओं को अपमानित करने वाला है। 

चारों तरफ हो रही निंदा पर रॉबिन ने कहा, "यह पाकिस्तान की तरफ से प्रतिनिधित्व करना बेहत गर्व की बात है। लेकिन मैं ये नहीं समझ पा रही हूं कि किसी को इस बात से क्या समस्या है। उन्होंने कहा यह सब इसलिए कह रहे हैं कि मैं इस इवेंट में स्वीमसूट में कैटवॉक करुंगी और इवेंट वाली जगह पुरुष और महिलाओं से भरी रहेगी। 

एरिका रॉबिन अभी 24 साल की पाकिस्तानी मॉडल हैं और उन्होंने बिजनेस में डिग्री भी प्राप्त की है। उन्होंने अपना प्रोफेशनल करियर जनवरी 2022 में शुरू किया था। 

बता दें कि 72 वां मिस यूनिवर्स इवेंट अल साल्वाडोर के नेशन जिमनासियम में 18 नवंबर 2023 को होगा।

Web Title: Erica Robin becomes Miss Universe Pakistan will represent Pakistan for the first time in the 72nd Miss Universe leaders are condemning

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे