तुर्की राष्ट्रपति एर्दोआन ने कहा-मोहम्मद मुर्सी की हुई है ‘हत्या’
By भाषा | Updated: June 20, 2019 02:53 IST2019-06-20T02:53:59+5:302019-06-20T02:53:59+5:30
मुर्सी को मंगलवार को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। एमनेस्टी इंटरनेशनल सहित दूसरे मानवाधिकार संगठनों ने उनकी मौत की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है। भाषा शोभित उमा उमा

तुर्की राष्ट्रपति एर्दोआन ने कहा-मोहम्मद मुर्सी की हुई है ‘हत्या’
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने बुधवार को कहा कि उनके निकट सहयोगी रहे मोहम्मद मुर्सी की ‘‘हत्या’’ हुई है। उन्होंने मिस्र प्रशासन को इस पूर्व राष्ट्रपति को बचाने में नाकाम रहने का भी दोषी ठहराया।
एर्दोआन ने यहां एक टेलीविजन भाषण में कहा कि मुर्सी 20 मिनट तक अदालत के फर्श पर तड़पते रहे।
दुर्भाग्यवश प्रशासन ने उन्हें बचाने के लिए कोई हस्तक्षेप नहीं किया। उन्होंने कहा कि मुर्सी की हत्या हुई है। वह कुदरती मौत नहीं मरे हैं।
मुर्सी को मंगलवार को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। एमनेस्टी इंटरनेशनल सहित दूसरे मानवाधिकार संगठनों ने उनकी मौत की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है। भाषा शोभित उमा उमा