लाइव न्यूज़ :

ब्रिटेन में नये साल के मौके पर बूस्टर खुराक लगाने पर जोर

By भाषा | Updated: December 29, 2021 19:58 IST

Open in App

लंदन, 29 दिसंबर ब्रिटेन के कोविड टीकाकरण कार्यक्रम की प्रमुख ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) बुधवार से हजारों और लोगों से संपर्क कर उनसे कोविड रोधी टीके की बूस्टर खुराक के लिए पंजीकरण कराने का आग्रह कर रही है।

नये साल की शुरुआत के मौके पर एनएचएस ने ऐसा प्रयास शुरू किया है जब देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,29,471 नये मामले सामने आये।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को लंदन में एक टीकाकरण केंद्र के दौरे के समय संवाददाताओं से कहा कि कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप अभी चिंताजनक बना हुआ है लेकिन सभी संकेत बताते हैं कि यह कोविड-19 के पहले सामने आ चुके डेल्टा स्वरूप से कम प्रकोप वाला है।

उन्होंने कहा कि एक आकलन के अनुसार देश में टीके की दो खुराक लगवा चुके करीब 24 लाख पात्र लोगों ने अभी तक बूस्टर खुराक नहीं ली है और उन्हें नये साल के अवसर पर संवेदनशीलता के साथ इस काम के लिए आगे आना चाहिए।

जॉनसन ने कहा, ‘‘ओमीक्रोन स्वरूप लगातार वास्तविक समस्या बना हुआ है। आप अस्पतालों में मामले बढ़ते देख रहे हैं। लेकिन जाहिर तौर पर यह डेल्टा स्वरूप से हल्का प्रभाव वाला है।’’

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में भर्ती होने वाले अधिकतर लोग वो हैं जिन्होंने बूस्टर खुराक नहीं लगवाई है।

ब्रिटेन में ओमीक्रोन की वजह से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन अस्पतालों में संक्रमितों के भर्ती होने के मामले इतनी तेजी से नहीं बढ़ रहे।

कोविड संक्रमण के मंगलवार के आंकड़ों में केवल इंग्लैंड तथा वेल्स की क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान की संक्रमितों की संख्या शामिल है और स्कॉटलैंड एवं उत्तरी आयरलैंड समेत पूरे ब्रिटेन के आंकड़े अगले साल जनवरी की शुरुआत में आने की संभावना है।

एनएचएस कोविड टीकाकरण कार्यक्रम लगातार रिकॉर्ड बना रही है और सोमवार को लगभग ढाई लाख लोगों को टीका लगाया गया।

एनएचएस कोविड टीकाकरण कार्यक्रम की प्रमुख डॉ एमिली लाउसन ने कहा, ‘‘हम इस सप्ताह हजारों लोगों से संपर्क कर ओमीक्रोन के खतरे के मद्देनजर अधिकतर संरक्षण प्राप्त करने का अनुरोध कर रहे हैं। विशेषज्ञों की स्पष्ट राय है कि दो खुराकों से इतनी सुरक्षा नहीं मिलती जितनी वायरस के नये स्वरूप के खिलाफ जरूरी है। इसलिए सभी पात्र लोगों को बूस्टर खुराक लेनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटVIDEO: रोहित-यशस्वी की विस्फोटक पारी, अफ्रीकी गेंदबाजों पर बरसी चौकों-छक्कों की बारिश

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?