न्यूयॉर्क: ट्विटर क नए बॉस एलन मस्क माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट में लगातार बदलाव कर रहे हैं। इसी क्रम में मस्क ने ट्विटर पर निलंबित खातों के लिए 'जनरल अन्मेस्टी' की घोषणा की। उन्होंने बुधवार को ट्वीट करते हुए ट्विटर यूजर्स से पूछा था कि क्या ट्विटर को निलंबित खातों के लिए जनरल अन्मेस्टी की पेशकश करनी चाहिए बशर्ते कि उन्होंने कानून नहीं तोड़ा हो या गंभीर स्पैम में लिप्त न हों?
अब इसी ट्वीट को लेकर एलन मस्क ने एक अन्य ट्वीट करते हुए लिखा, "जनता बोल चुकी है। एमनेस्टी अगले सप्ताह शुरू हो रही है। वोक्स पोपुली, वोक्स देई।" बता दें कि मस्क ने वोक्स पोपुली, वोक्स देई लैटिन भाषा में लिखा है, जिसका अर्थ है लोगों की आवाज भगवान की आवाज है। एलन मस्क हाल ही में ट्विटर पोल के बारे में बात करते हुए कहावत का इस्तेमाल कर रहे हैं।
3.15 मिलियन से अधिक उत्तरदाताओं (3,162,112 सटीक होना) ने माफी के पक्ष में मतदान किया। अनौपचारिक पोल उसी तरह की हां/नहीं थी, जो मस्क ने पिछले हफ्ते अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को मंच पर बहाल करने के लिए थी। ट्रंप को पिछले साल की शुरुआत में ट्विटर से प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके बाद अब उनके अकाउंट को रिस्टोर किया गया है।