भारतीय मूल के अमेरिकी चिकित्सकों के संगठन का नेतृत्व चुनने के लिए हुई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग

By भाषा | Published: April 15, 2021 03:04 PM2021-04-15T15:04:39+5:302021-04-15T15:04:39+5:30

Electronic voting to elect the leadership of the organization of Indian-American physicians | भारतीय मूल के अमेरिकी चिकित्सकों के संगठन का नेतृत्व चुनने के लिए हुई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग

भारतीय मूल के अमेरिकी चिकित्सकों के संगठन का नेतृत्व चुनने के लिए हुई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 15 अप्रैल भारतीय-अमेरिकी चिकित्सकों का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे बड़े संगठन के नेतृत्व को चुनने के लिए पहली बार इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से मतदान हुआ है।

‘अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडियन ऑरिजीन’ (एएपीआई) ने बुधवार को एक बयान में बताया कि डॉ अंजना समद्दर को एएपीआई का उपाध्यक्ष चुना गया है।

बयान में बताया गया है कि डॉ सतीष कथूला सचिव और डॉ कृष्ण कुमार एएपीआई के कोषाध्यक्ष चुने गये।

संगठन की मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ सीमा अरोड़ा ने कहा, “एएपीआई की चुनावी प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न् हुई और आज परिणामों की घोषणा की गई।”

एएपीआई के चार दशक के इतिहास में यह पहली बार है, जब चुनाव इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से हुए हैं।

डॉ सपना अग्रवाल, डॉ लोकेश एदारा और डॉ श्रीनागेश पालुवोई को भी एएपीआई के ‘बोर्ड ऑफ ट्रस्टी’ में दो साल के कार्यकाल के लिए चुना गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Electronic voting to elect the leadership of the organization of Indian-American physicians

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे