102 दिन बाद कोरोना संक्रमण के नए मामले मिलते ही न्यूजीलैंड में एक माह के लिए टाले गए चुनाव 

By अनुराग आनंद | Updated: August 17, 2020 15:20 IST2020-08-17T15:20:12+5:302020-08-17T15:20:12+5:30

न्यूजीलैंड के कानून के तहत प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न को दो महीने तक चुनाव टालने का अधिकार है।

Elections postponed for one month in New Zealand as soon as new cases of corona infection are found 102 days later | 102 दिन बाद कोरोना संक्रमण के नए मामले मिलते ही न्यूजीलैंड में एक माह के लिए टाले गए चुनाव 

प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने देश में होने वाले आम चुनावों को चार सप्ताह के लिए टालने की घोषणा की।ऑकलैंड में कोविड-19 के नए मामलों के मद्देनजर विपक्षी दल भी चुनाव टालने का लगातार आग्रह कर कर रहे थे। न्यूजीलैंड में पिछले सप्ताह एक बार फिर कोविड-19 के मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने ऑकलैंड में कोरोना वायरस के नए मामलों के मद्देनजर लगे लॉकडाउन की वजह से न्यूजीलैंड में होने वाले आम चुनावों को एक माह के लिए टालने की सोमवार को घोषणा की।

रॉयटर के रिपोर्ट की मानें तो देश में 19 सितम्बर को चुनाव होने थे, जो अब 17 अक्टूबर को होंगे। जैसिंडा ने आगे भी चुनाव टालने की संभावना से अभी फिलहाल इनकार कर दिया है।

बता दें कि न्यूजीलैंड के कानून के तहत अर्डर्न को दो महीने तक चुनाव टालने का अधिकार है। ऑकलैंड में कोविड-19 के नए मामलों के मद्देनजर विपक्षी दल भी चुनाव टालने का लगातार आग्रह कर कर रहे थे। न्यूजीलैंड में पिछले सप्ताह एक बार फिर कोविड-19 के मामले सामने आए हैं।

इससे पहले 102 दिन तक वहां वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया था। ऑकलैंड में अभी संक्रमण के 49 मामले हैं। इसके अलावा, पूरे न्यूजीलैंड की बात करें तो अभी कोरोना के 78 एक्टिव केस हैं। अब तक यहां कोरोना संक्रमण से 22 लोगों की मौत हुई है। अर्डर्न ने चुनाव स्थगित करने से पहले संसद के सभी दलों के प्रतिनिधियों को चर्चा के लिए बुलाया था।

उन्होंने कहा, ‘‘ अंतत: यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि हमारे पास सुचारू चुनाव प्रणाली हो जो मतदाओं को सभी दलों और उम्मीदवारों के बारे में जानकारी हासिल करने का सर्वश्रेष्ठ मौका दे।’’ ओपिनियन पोल के अनुसार अर्डर्न की लेबर पार्टी एक बार फिर सत्ता में आ सकती है। 

Web Title: Elections postponed for one month in New Zealand as soon as new cases of corona infection are found 102 days later

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे