कतर में पहली विधायी परिषद के लिए चुनाव हुआ

By भाषा | Updated: October 2, 2021 18:35 IST2021-10-02T18:35:38+5:302021-10-02T18:35:38+5:30

Elections for the first legislative council held in Qatar | कतर में पहली विधायी परिषद के लिए चुनाव हुआ

कतर में पहली विधायी परिषद के लिए चुनाव हुआ

दोहा, दो अक्टूबर (एपी) कतर में नागरिकों ने शनिवार को एक सलाहकार परिषद के चुनाव में पहली बार मतदान किया। यह कदम लंबे समय से अपेक्षित था जिसका उद्देश्य शेखों की शासन व्यवस्था में यह दर्शाना है कि वे कैसे शासन करते हैं।

कतर के अधिकारियों ने इस मतदान को “प्रायोगिक” करार दिया और यह 2022 में होने वाले फीफा विश्वकप से पहले हुआ है जब दुनियाभर की नजर राजतंत्र की व्यवस्था वाले देश पर टिकी हैं और उस पर सुधार के लिए दबाव है। कतर ने पहले 2003 में विधायी चुनावों को लागू करने की योजना की घोषणा की थी लेकिन प्राधिकारियों द्वारा इसे बार-बार टाला जाता रहा।

देश के लोगों ने शनिवार को 45 सदस्यीय शूरा परिषद में से दो-तिहाई सदस्यों को चुनने के लिए मतदान किया। यह परिषद कानूनों का मसौदा तैयार करती है, राज्य के बजट को मंजूरी देती है, प्रमुख मुद्दों पर बहस करती है और सत्तारूढ़ अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी को सलाह देती है। रक्षा, सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के मामलों पर हालांकि इस निकाय का दबदबा नहीं है।

लगभग 300 उम्मीदवारों में से अधिकतर पुरुष हैं, जिनमें से लगभग सभी लोग विभिन्न जिलों में एक ही परिवार या कबीलाई समूह से हैं।

देश का चुनावी कानून जन्म से कतरी नागरिकों तथा यहां कहीं और से आकर नागरिकता प्राप्त करने वालों के बीच अंतर करता है। यह कानून यहां की नागरिकता प्राप्त करने वाले विदेशियों को चुनावी भागीदारी से रोकता है। हालांकि, अधिकार समूह इस कानून की आलोचना करते रहे हैं।

पहले परिषद के सभी सदस्यों को चुनने वाले शेख तमीम निकाय के बाकी बचे 15 सदस्यों को चुनेंगे और ऊर्जा संपन्न देश में अंतिम फैसले पर अपना अधिकार बनाए रखेंगे। अन्य खाड़ी अरब देशों की तरह कतर में भी राजनीतिक दलों पर प्रतिबंध है। करीब 28 लाख की आबादी वाले इस छोटे देश में विदेशी कामगारों की संख्या कतर के नागरिकों से अधिक है और यह अनुपात नौ के मुकाबले एक का है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elections for the first legislative council held in Qatar

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे