‘द प्लाजा एसिस्टेड लिविंग’ में बुजुर्ग दम्पति का शव बरामद

By भाषा | Updated: September 1, 2021 09:00 IST2021-09-01T09:00:20+5:302021-09-01T09:00:20+5:30

Elderly couple's body found in 'The Plaza Assisted Living' | ‘द प्लाजा एसिस्टेड लिविंग’ में बुजुर्ग दम्पति का शव बरामद

‘द प्लाजा एसिस्टेड लिविंग’ में बुजुर्ग दम्पति का शव बरामद

होनोलूलू (अमेरिका), एक सितम्बर (एपी) अमेरिका के हवाई राज्य में ‘द प्लाजा एसिस्टेड लिविंग’ में मंगलवार को एक बुजुर्ग दम्पति का शव बरामद हुआ, जिनके शरीर पर गोली लगने के निशान हैं। मौके से एक पत्र भी बरामद हुआ है, जिससे प्रतीत होता है कि दोनों ने आत्महत्या की। पुलिस ने यह जानकारी दी। होनोलूल पुलिस की लेफ्टिनेंट डीमा थोईमेस ने पत्र से जुड़ी विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह हत्या का मामला है या दोनों ने आत्महत्या की है। थोईमेस ने बताया कि 86 वर्षीय महिला वाइकिकी के ‘द प्लाजा एसिस्टेड लिविंग’ में रहती थी और उनके 92 वर्षीय पति नजदीक ही रहते थे। महिला के पति वहां उनसे मिलने आए थे। दोनों के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को किया जाएगा। ‘द प्लाजा एसिस्टेड लिविंग’ की मुख्य परिचालन अधिकारी ट्रिसिया मेडेइरोस ने कहा कि प्लाजा के गैराज में हुई घटना से वह बेहद दुखी हैं। ‘द प्लाजा एसिस्टेड लिविंग’ होनोलूलू में ऐसे पांच और केन्द्र चलाता है। कम्पनी से घटना के संबंध में सम्पर्क किया गया, लेकिन उनकी ओर से अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elderly couple's body found in 'The Plaza Assisted Living'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Honolulu