Egypt news: इस्लामी आतंकवादी हिशाम अश्मावी को फांसी, सेना पर बड़े हमलों का आरोप

By भाषा | Updated: March 4, 2020 18:03 IST2020-03-04T18:03:38+5:302020-03-04T18:03:38+5:30

सेना के प्रवक्ता तमर अल रिफई ने कहा, “सभी जरूरी न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद सेना की अदालत की तरफ से दिए गए फैसले के अनुरूप फांसी दी गई।” स्थानीय मीडिया द्वारा मिस्र का “सबसे वांछित व्यक्ति” करार दिया गया अश्मावी मिस्र के विशेष बलों का पूर्व में अधिकारी रहा है।

Egypt Hangs Former Elite Soldier-Turned Islamist Militant over Involvement in High-profile Attacks | Egypt news: इस्लामी आतंकवादी हिशाम अश्मावी को फांसी, सेना पर बड़े हमलों का आरोप

सजा पुलिस अधिकारियों की हत्या करने और कई सुरक्षा प्रतिष्ठानों को उड़ाने जैसे 54 अपराधों को लेकर सुनाई गई।

Highlightsयह बल अलकायदा से संबद्ध संगठनों के खात्मे के लिए काम करता था। काहिरा की एक अदालत ने सोमवार को अश्मावी समेत 36 अन्य को मौत की सजा सुनाई थी।

काहिराः मिस्र ने विशेष बल के पूर्व अधिकारी से इस्लामी आतंकवादी बने हिशाम अश्मावी को बुधवार को फांसी दे दी। सेना ने बताया कि कई बड़े हमलों में संलिप्तता को लेकर अश्मावी को फांसी दी गई।

सेना के प्रवक्ता तमर अल रिफई ने कहा, “सभी जरूरी न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद सेना की अदालत की तरफ से दिए गए फैसले के अनुरूप फांसी दी गई।” स्थानीय मीडिया द्वारा मिस्र का “सबसे वांछित व्यक्ति” करार दिया गया अश्मावी मिस्र के विशेष बलों का पूर्व में अधिकारी रहा है। यह बल अलकायदा से संबद्ध संगठनों के खात्मे के लिए काम करता था।

काहिरा की एक अदालत ने सोमवार को अश्मावी समेत 36 अन्य को मौत की सजा सुनाई थी। यह सजा पुलिस अधिकारियों की हत्या करने और कई सुरक्षा प्रतिष्ठानों को उड़ाने जैसे 54 अपराधों को लेकर सुनाई गई। अश्मावी को सेना की एक अदालत ने 2014 में सीमा चौकी पर किए गए हमले में 22 सैनिकों की जान लेने और 2013 में पूर्व गृह मंत्री की हत्या की कोशिश समेत 14 अपराधों में उसकी भूमिका के लिए पिछले साल नवंबर में दोषी ठहराया था।

उसे अशांत सिनई क्षेत्र में अनसर बेत अल मकदिस इस्लामी चरमपंथी संगठन की अगुवाई करने का भी दोषी पाया गया था। उसके खिलाफ अन्य आरोपों में लीबिया की सीमा में घुसपैठ करने और अल कायदा जैसे आतंकवादी संगठन अल मुराबितोन का गठन करना भी शामिल था। अक्टूबर 2018 में, खलीफा हफ्तार के नेतृत्व में लीबिया की नेशनल आर्मी ने देरना शहर में अश्मावी को पकड़ लिया था। उसे मई में मिस्र प्रत्यर्पित कर दिया गया था। 

Web Title: Egypt Hangs Former Elite Soldier-Turned Islamist Militant over Involvement in High-profile Attacks

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे