पूर्वी अफगानिस्तान: अफगान और अमेरिकी बल सीधे हमले की जद में आए, किसी ने नहीं ली अटैक की जिम्मेदारी
By भाषा | Updated: February 9, 2020 02:31 IST2020-02-09T02:29:07+5:302020-02-09T02:31:31+5:30
पूर्वी अफगानिस्तान में देर रात अफगान और अमेरिकी बल सीधे हमले की चपेट में आ गए। अमेरिकी सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी जिसे स्थानीय मीडिया ने ‘भितरघाती’ हमला करार दिया है।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
Highlightsपूर्वी अफगानिस्तान में देर रात अफगान और अमेरिकी बल सीधे हमले की चपेट में आ गए। अमेरिकी सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी जिसे स्थानीय मीडिया ने ‘भितरघाती’ हमला करार दिया है।
पूर्वी अफगानिस्तान में देर रात अफगान और अमेरिकी बल सीधे हमले की चपेट में आ गए।
अमेरिकी सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी जिसे स्थानीय मीडिया ने ‘भितरघाती’ हमला करार दिया है।
कर्नल सोनी लेगेट ने एक बयान में कहा कि आठ फरवरी को अमेरिकी और अफगान बल सीधे हमले की चपेट में आ गए।
किसी समूह ने शिरजाद जिला सैन्य मुख्यालय में हुए इस हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है।