चीन के होतान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई तीव्रता

By आजाद खान | Published: March 15, 2023 10:28 AM2023-03-15T10:28:19+5:302023-03-15T12:07:51+5:30

चीन में आए भूकंप पर बोलते हुए यूएसजीएस ने बताया है कि यह भूकंप चीन के होतान में 17 किमी की गहराई में आया है। चीन के जिस होतान शहर में यह भूकंप आया है उसे एक नखलिस्तान शहर कहा जाता है जो पश्चिमी चीन का एक स्वायत्त क्षेत्र है।

Earthquake tremors felt in China Hotan magnitude 4.7 on Richter scale | चीन के होतान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई तीव्रता

सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsचीन के होतान में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। यहां ये भूकंप 4.7 की तीव्रता से आई थी। ऐसे में अभी तक किसी जान व माल के नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई है।

बीजिंग:चीन के होतान में भूकंप आने की खबर सामने आई है। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मांपी गई है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) की माने तो बुधवार को होतान से 263 किमी दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में यह भूकंप आया है। आपको बता दें कि होतान दक्षिण-पश्चिमी झिंजियांग का एक ऐसा नखलिस्तान शहर है जो पश्चिमी चीन के एक स्वायत्त क्षेत्र है। 

यूएसजीएस के अनुसार, यह भूकंप चीन के होतान में 17 किमी की गहराई में आया है। ऐसे में इस भूकंप को लेकर अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। 

इससे पहले गुजरात में भी इससे कम तीव्रता वाला आया था भूकंप

आपको बता दें कि इससे पहले गुजरात के कच्छ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। ऐसे में यहां भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई थी। भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी थी।  गांधीनगर स्थित आईएसआर द्वारा अपनी वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके तड़के तीन बजकर 42 मिनट पर महसूस किए गए थे और भूकंप का केंद्र कच्छ जिले के भचाऊ शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्वोत्तर (एनएनई) में 24.6 किमी की गहराई में स्थित था। 

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं हुई थी। 
 

Web Title: Earthquake tremors felt in China Hotan magnitude 4.7 on Richter scale

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे