स्पेन के द्वीप पर भूकंप व ज्वालामुखी में विस्फोट की चेतावनी

By भाषा | Updated: September 19, 2021 18:18 IST2021-09-19T18:18:37+5:302021-09-19T18:18:37+5:30

Earthquake and volcano eruption warning on Spanish island | स्पेन के द्वीप पर भूकंप व ज्वालामुखी में विस्फोट की चेतावनी

स्पेन के द्वीप पर भूकंप व ज्वालामुखी में विस्फोट की चेतावनी

मैड्रिड, 19 सितंबर (एपी) स्पेन के ला पाल्मा द्वीप के निवासियों को ज्वालामुखी में विस्फोट होने की आशंका के मद्देनजर रविवार को सतर्क किया गया। वहीं, सरकारी अधिकारियों ने भूकंप की चेतावनी दी है, जिससे इमारतों को नुकसान हो सकता है।

सरकारी विशेषज्ञों ने बताया कि विस्फोट अभी आसन्न नहीं है। द्वीप की सतह के पास भूकंप आने का अंदेशा बढ़ गया है। यह द्वीप कैनरी द्वीपसमूह का हिस्सा है।

शनिवार को 3.2-तीव्रता का भूकंप आया था और ज्वालामुखी जोखिम रोकथाम योजना की वैज्ञानिक समिति ने कहा कि भूकंप के तेज़ झटके आ सकते हैं, जिससे इमारतों को नुकसान पहुंच सकता है।

वैज्ञानिक विशेषज्ञों की समिति ने कहा है कि अटलांटिक द्वीप के दक्षिण-पश्चिमी तट के एक हिस्से में पहाड़ों से पत्थर गिरने का अंदेशा है।

भूविज्ञानी ने सूचित किया था कि क्यूम्ब्रे विएजा से लावा निकल सकता है ,जिसके बाद इस हफ्ते ला पाल्मा को अलर्ट किया गया। पिछली बार 1971 में इसमें विस्फोट हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Earthquake and volcano eruption warning on Spanish island

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे