कभी थे कट्टर इस्लाम विरोधी, अब खुद ही इस्लाम धर्म अपना लिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 6, 2019 04:19 PM2019-02-06T16:19:29+5:302019-02-06T16:19:29+5:30

नीदरलैंड में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति जीवन भर जिस विचारधारा का विरोध करता था अब उसने उसी धर्म को अपना लिया है।

Dutch former anti-Islam MP says he has converted to Islam | कभी थे कट्टर इस्लाम विरोधी, अब खुद ही इस्लाम धर्म अपना लिया

Courtesy- aljazeera.com वाइल्डर्स (दाईं तरफ) कलेवरेन (बाईं तरफ)

Highlightsवाइल्डर्स ने पूर्व सहयोगी के धर्म परिवर्तन की तुलना बूचड़खाने में काम करने वाले शाकाहारी से की है।इस्लाम विरोधी किताब लिखने के दौरान इस्लाम के प्रति सोच में बदलाव शुरू हो गया था।नीदरलैंड में इस्लाम के खिलाफ वाइल्डर्स पार्टी के विधायक के रूप में एक अभियान चलाया था।

नीदरलैंड की घोर दक्षिणपंथी पार्टी पीवीवी यानि फ्रीडम पार्टी के नेता गिर्टी वाइल्डर्स के राइट हैंड कहे जाने वाले एक व्यक्ति ने यह घोषणा की है कि वह इस्लाम धर्म में परिवर्तित हो चुका है। दरअसल पीवीवी पार्टी के पूर्व विधायक रह चुके 40 वर्षीय जोरम वान कलेवरेन ने सोमवार को यह घोषणा की है।  NRC daily को दिए एक इंटरव्यू में कलेवरेन ने कहा कि जब वे इस्लाम विरोधी किताब लिख रहे थे तभी से उनकी इस्लाम के प्रति सोच में बदलाव शुरु हो गया था।

बूचड़खाने में काम करने वाले शाकाहारी से की तुलना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित मंगलवार को पीवीवी पार्टी के नेता वाइल्डर्स ने पूर्व सहयोगी जोरम वान कलेवरेन के धर्म परिवर्तन की तुलना बूचड़खाने में काम करने वाले शाकाहारी से की है।

बुर्का और मीनारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए किया था निवेदन

कई सालों तक जोरम वान कलेवरेन ने नीदरलैंड में इस्लाम के खिलाफ निचले सदन में वाइल्डर्स पार्टी के विधायक के रूप में एक अभियान चलाया था। डच के Algemeen Dagblad नामक अखबार के मुताबिक उस समय कलेवरेन ने बुर्का और मीनारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए निवेदन किया था। साथ ही यह भी कहा था कि हम किसी भी तरह का इस्लाम नहीं चाहते, खासकर नीदरलैंड में जितना कम हो सके उतना इस्लाम धर्म कम कर दिया जाए। कलेवरेन ने डच अखबारों को दिए इंटरव्यू में बताया कि यह उनके लिए धार्मिक घर वापसी जैसी स्थिति है।

Web Title: Dutch former anti-Islam MP says he has converted to Islam

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :islamइस्लाम