लाइव न्यूज़ :

अमेरिका के पश्चिमी राज्यों में गर्म हवाओं के कारण और भड़की जंगल की आग

By भाषा | Updated: July 11, 2021 20:29 IST

Open in App

सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका), 11 जुलाई (एपी) अमेरिका के पश्चिमी राज्यों में इस सप्ताहांत एक बार फिर गर्म हवाओं के चलने से अत्यधिक तापमान बढ़ने के कारण उत्तरी कैलिफोर्निया में जंगल की आग बुझाने में दमकलकर्मियों को काफी संघर्ष करना पड़ा। नतीजतन क्षेत्र के भीतर और मरूस्थलीय भूभाग में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गयी।

राष्ट्रीय मौसम सेवा के मुताबिक कैलिफोर्निया के दक्षिण-पूर्व में स्थित डेथ वैली में शनिवार को 128 डिग्री फारेनहाइट (53 डिग्री सेल्सियस) तापमान दर्ज किया गया। एक दिन पहले फर्नेस क्रीक मरूभूमि में तापमान 130 डिग्री फारेनहाइट (54 डिग्री सेल्सियस) चला गया था। जुलाई 1913 के बाद से यह सबसे अधिक तापमान है जब फर्नेस क्रीक मरूभूमि में 134 डिग्री फारेनहाइट (57 डिग्री सेल्सियस) तापमान दर्ज किया गया था जो धरती पर अब तक का सबसे अधिक तापमान बताया जाता है।

मरूभूमि के करीब 483 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में लगी आग नेवादा की सीमा तक पहुंच गयी है। बेकवर्थ कॉम्प्लेक्स में लगी आग लेक ताहोए के उत्तर में 45 मील (72 किलोमीटर) के क्षेत्र को जद में ले चुकी है तथा आग के और भड़कने से सिएरा नेवादा वन क्षेत्र से उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहे दावानल के कम होने का कोई संकेत भी नहीं दिख रहा।

आग 222 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र तक फैल गयी और दमकलकर्मी महज आठ प्रतिशत क्षेत्र में ही इस पर काबू पा सके हैं।

भीषण गर्म हवाओं से लपटों के साथ धुंए का गुबार देखा गया और गर्म हवाएं आग को और भड़काने का काम कर रही हैं। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा है कि आग के कारण खतरनाक मौसम से लोग बीमार हो सकते हैं वहीं कैलिफोर्निया के पावर ग्रिड संचालक ने शनिवार को शाम चार बजे से रात नौ बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित होने की आशंका जतायी।

‘कैलिफोर्निया इंडिपेंडेंट सिस्टम’ ने भी बिजली आपूर्ति कम होने का अनुमान जताया है। गवर्नर गेविन न्यूसम ने शुक्रवार को आपात घोषणा जारी की और आईएसओ ने अन्य राज्यों से आपात सहायता का अनुरोध किया है।

दक्षिणी कैलिफोर्निया के पाम स्प्रिंग्स में शनिवार को 120 डिग्री फारेनहाइट (49 डिग्री सेल्सियस) तापमान दर्ज किया गया। इस साल यहां चौथी बार तापमान 120 डिग्री फारेनहाइट पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटमोहसिन नकवी ने U19 एशिया कप फाइनल के बाद ICC में शिकायत की धमकी दी, बोले- 'भारतीय खिलाड़ी उकसा रहे थे'

बॉलीवुड चुस्कीआध्यात्मिक यात्रा पर कंगना रनौत, वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर लिया बड़ा संकल्प

भारतऔद्योगिक विकास की नई राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है बिहार, उत्तर बिहार को औद्योगिक रूप से सशक्त करने की तैयारी

बॉलीवुड चुस्कीबर्थडे से पहले सलमान खान ने दिखाए मसल्स, फैंस बोले– भाईजान हो तो ऐसे

पूजा पाठGuru Gochar 2026: देवगुरु बृहस्पति का नए साल में गोचर इन 3 राशियों के लिए होगा गोल्डन पीरियड, प्रॉपर्टी और आय में होगी जबरदस्त वृद्धि

विश्व अधिक खबरें

विश्वढाका में ‘प्रोथोम आलो’ और ‘द डेली स्टार’ कार्यालयों में तोड़फोड़-आगजनी, बांग्लादेशी पत्रकारों ने कहा-अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अब मुख्य मुद्दा नहीं, जीवित रहने का अधिकार खतरे में

विश्व2021 में चीन छोड़कर हांगकांग, इक्वाडोर और बहामास होते हुए छोटी नाव से फ्लोरिडा पहुंचा गुआन हेंग?, शिनजियांग के निरोध केंद्रों का गुप्त रूप से वीडियो यूट्यूब पर जारी कर चीनी सच को दिखाया?

विश्वछात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत और दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद भारत के साथ तनाव?, बांग्लादेश ने नयी दिल्ली और त्रिपुरा में वीजा सेवाएं निलंबित कीं

विश्वBondi Beach attack: नफरत की आग में घी किसने डाला?, 45 दिनों में यहूदी विरोधी 365 से ज्यादा घटनाएं

विश्व'हमने अल्लाह की मदद आते हुए देखी': भारत-पाक संघर्ष पर पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर