पाकिस्तान में सूखे के हालात और बिगड़ सकते हैं: मौसम विभाग

By भाषा | Published: February 20, 2021 06:43 PM2021-02-20T18:43:28+5:302021-02-20T18:43:28+5:30

Drought conditions may worsen in Pakistan: Meteorological Department | पाकिस्तान में सूखे के हालात और बिगड़ सकते हैं: मौसम विभाग

पाकिस्तान में सूखे के हालात और बिगड़ सकते हैं: मौसम विभाग

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 20 फरवरी पाकिस्तान के मौसम विभाग ने चेताया है कि सिंध और बलूचिस्तान के भागों में सूखे के हालात और बिगड़ सकते हैं, जिसके चलते कृषि भूमि में पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है। मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई है।

डॉन अखबार के मुताबिक, मौसम विभाग की इकाई राष्ट्रीय सूखा निगरानी केंद्र ने बृहस्पतिवार को परामर्श जारी कर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि देश में अक्टूबर 2020 से जनवरी 2021 तक सामान्य से कम बारिश के चलते सूखे के हालात बने हैं।

परामर्श के मुताबिक, बलूचिस्तान के मध्य एवं दक्षिणी जिलों में हल्के से मध्यम सूखे के हालात का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सिंध के दक्षिणी-पूर्वी हिस्से भी सूखे की चपेट में हैं।

इन इलाकों के संबंध में मौसम विभाग का मानना है कि सूखे के हालात और बदतर हो सकते हैं और इसका प्रभाव कृषि एवं पशुओं पर भी हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drought conditions may worsen in Pakistan: Meteorological Department

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे