डोनाल्ड ट्रम्प ने कनेक्टिकट प्राइमरी चुनाव में जीत दर्ज की

By भाषा | Updated: August 12, 2020 09:36 IST2020-08-12T09:34:11+5:302020-08-12T09:36:16+5:30

Donald Trump wins Connecticut primary election | डोनाल्ड ट्रम्प ने कनेक्टिकट प्राइमरी चुनाव में जीत दर्ज की

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Highlightsट्रम्प ने मंगलवार को अपने प्रतिद्वंदी रॉकी डी ला फ्यूंटे का मात दी।भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना गया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनेक्टिकट से रिपब्लिकन के प्राइमरी चुनाव में जीत दर्ज की है। ट्रम्प ने मंगलवार को अपने प्रतिद्वंदी रॉकी डी ला फ्यूंटे का मात दी। मैसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर विलियम वेल्ड और इलिनोइस के पूर्व सांसद जो वाल्श भी दौड़ में थे लेकिन उन्होंने चुनाव से पहले अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी।

कनेक्टिकट से रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख जे. आर. रोमानो ने जीओपी प्राइमरी का आयोजन करने के लिए सेक्रेटरी ऑफ स्टेट डेनिस मेरिल की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह समुदायों के पैसे की बर्बादी थी क्योंकि ट्रम्प को कोई व्यवहार्य प्रतियोगिता का सामना नहीं करना पड़ा। वहीं मेरिल ने तर्क दिया कि वह राज्य के कानून का पालन कर रही थीं। 

बाइडेन ने भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार (अपना रनिंग मेट) चुना है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई अश्वेत महिला देश की किसी बड़ी पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनी हैं। यदि हैरिस उपराष्ट्रपति बन जाती हैं, तो वह इस पद पर काबिज होने वाली अमेरिका की पहली महिला होंगी और देश की पहली भारतीय-अमेरिकी और अफ्रीकी उपराष्ट्रपति होंगी। हैरिस (55) के पिता अफ्रीकी और मां भारतीय हैं। वह अमेरिका के कैलिफोर्निया की सीनेटर हैं।

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा हैरिस को अकसर पथप्रदर्शक बताते हैं। बाइडेन (77) ने मंगलवार दोपहर एक लिखित संदेश में इसकी घोषणा कर कई दिनों से जारी अटकलों का समाप्त किया। उन्होंने ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन’ से पहले यह घोषणा की है, जिसमें तीन नवम्बर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए बाइडेन को औपचारिक तौर पर नामित किया जाएगा।

Web Title: Donald Trump wins Connecticut primary election

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे