डोनाल्ड ट्रंप घुसपैठ रोकने के लिए मैक्सिको सीमा पर चाहते हैं सांप और मगरमच्छ, कुछ ऐसा है प्लान 

By रामदीप मिश्रा | Updated: October 3, 2019 08:27 IST2019-10-03T08:27:34+5:302019-10-03T08:27:34+5:30

अमेरिकाः सीमा पर बने नाले में जहरीले सांप और मगरमच्छों के छोड़ने के पीछे ट्रंप का मकसद है कि घुसपैठिए फिर आसानी से अंदर नहीं आ सकेंगे। पहले

Donald Trump Wanted Snake and Alligator to Filled Moats Along with His Border Wall | डोनाल्ड ट्रंप घुसपैठ रोकने के लिए मैक्सिको सीमा पर चाहते हैं सांप और मगरमच्छ, कुछ ऐसा है प्लान 

File Photo

Highlightsअमेरिका अपने देश में घुसपैठ रोकने के लिए एक नया तरीका अपनाने पर विचार कर रहा है। उसका मानना है कि यह तरीका कारगर साबित हो सकता है, जिससे घुसपैठ को आसानी से रोका जा सकेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का मानना है कि सीमा पर पहले एक दीवार बनाई जाए और उसके बाद दीवार के ऊपर कांटेदार तार लगाए जाएं।

अमेरिका अपने देश में घुसपैठ रोकने के लिए एक नया तरीका अपनाने पर विचार कर रहा है। उसका मानना है कि यह तरीका कारगर साबित हो सकता है, जिससे घुसपैठ को आसानी से रोका जा सकेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का मानना है कि सीमा पर पहले एक दीवार बनाई जाए और उसके बाद दीवार के ऊपर कांटेदार तार लगाए जाएं तथा कंरट दौड़ाया जाए। इसके अलावा दीवार से सटे हुए एक नाले की खुदाई की जाए और उसमें पानी भरा जाए। साथ ही साथ पानी में जहरीले सांप और मगरमच्छों को छोड़ा जाए। 

सीमा पर बने नाले में जहरीले सांप और मगरमच्छों के छोड़ने के पीछे ट्रंप का मकसद है कि घुसपैठिए फिर आसानी से अंदर नहीं आ सकेंगे। पहले तो वे दीवार के ऊपर से ही नहीं कूद सकते हैं और अगर किसी कारणवश आ भी गए तो उन्हें इन जहरीले सांपों और मगरमच्छों से कोई नहीं बचा पाएगा।

खबरों के अनुसार, इस तरह के विचार ट्रंप ने मार्च में वाइट हाउस के सलाहकारों के साथ बैठक के दौरान शेयर किए थे। में ट्रंप ने अपने विचार रखे थे। बता दें कि अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर स्टील की दीवार बन रही है। 22 किलोमीटर की दीवार बन चुकी है। इसके अलावा तेजी से इस दीवार पर काम चल रहा है। 

मेक्सिको सीमा पर घुसपैठियों को रोकने के लिए अमेरिका बहुत कड़े बंदोबस्त कर रहा है। वह अपनी सीमा को सुरक्षित करने के लिए हर संभंव प्रयास में जुटा है। कहा जा रहा है कि सीमा पर खड़ी की जा रही दीवार के नीचे कोई सुरंग न खोदे इसके लिए उसने जमीन में काफी गहरे तक कंकरीट का इस्तेमाल करवाया है।

Web Title: Donald Trump Wanted Snake and Alligator to Filled Moats Along with His Border Wall

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे