डोनाल्ड ट्रंप ने ‘व्हाइट पावर’ के नारे वाला वीडियो किया ट्वीट, विवाद बढ़ने पर हटाया

By भाषा | Updated: June 29, 2020 11:27 IST2020-06-29T11:27:10+5:302020-06-29T11:27:10+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक वीडियो को ट्वीट करने को लेकर फिर विवादों में आ गए। हालांकि, उन्होंने थोड़ी देर में वह वीडियो हटा भी दिया। इस वीडियो में एक समर्थक 'व्हाइट पावर' का नारा लगाता नजर आ रहा है।

Donald trump tweets video of supporter yelling white power and then deletes | डोनाल्ड ट्रंप ने ‘व्हाइट पावर’ के नारे वाला वीडियो किया ट्वीट, विवाद बढ़ने पर हटाया

डोनाल्ड ट्रंप एक ट्वीट पर फिर विवादों में आए (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका में नस्लवाद की चर्चा के बीच डोनाल्ड ड्रंप ने ट्वीट किया विवादित वीडियोविवाद बढ़ने पर हटाया, व्हाइट हाउस की सफाई- ट्रंप ने वीडियो में कही गई बातों को नहीं सुना था

वाशिंगटन:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एक विवादित वीडियो पोस्ट कर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस वीडियो में उनका एक समर्थक ‘‘व्हाइट पावर’’ का नारा लगाता दिख रहा है। यह एक नस्लीय नारा है जो श्वेत लोगों को सर्वश्रेष्ठ बताता है। ट्रम्प ने हालांकि थोड़ी देर में यह वीडियो हटा दिया।

व्हाइट हाउस ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने वीडियो में ‘‘कही गई बात’’ को नहीं सुना था। ट्रम्प ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘ द विलेजेस के महान लोगों का शुक्रिया।’’ सीनेटर टिम स्कॉउट ने ‘सीएनएन’ से कहा, ‘‘ कोई प्रश्न ही नहीं है’’ कि ट्रम्प को उस वीडियो को रिट्वीट नहीं करना चाहिए था और ‘‘उन्हें इसे हटा देना चाहिए’’।

स्कॉट सीनेट में एकमात्र काले रिपब्लिकन हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि इसका किसी भी तरह से बचाव नहीं किया जा सकता।’’ विवाद बढ़ने के थोड़ी देर बाद ही ट्रम्प ने वह वीडियो हटा दिया। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जूड डीरे ने एक बयान में कहा, ‘‘ राष्ट्रपति ट्रम्प द विलेजेस के बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने वीडियो में कही गई बात को नहीं सुना। उन्होंने बस अपने समर्थकों का जोश देखा।’’

ट्रम्प के अपने समर्थक के बयान की निंदा करने के सवाल का व्हाइट हाउस ने कोई जवाब नहीं दिया। इस बीच, डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन ने मामले पर ट्रम्प की निंदा की। पूर्व उप राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘ हम देश की आत्मा की लड़ाई लड़ रहे हैं और राष्ट्रपति ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। लेकिन यह जंग हम ही जीतेंगे।’’ गौरतलब है कि मिनियापोलिस में श्वेत पुलिस अधिकारी द्वारा काले व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद से अमेरिका में काले लोगों के खिलाफ अत्याचारों का मामला गर्माया है। 

Web Title: Donald trump tweets video of supporter yelling white power and then deletes

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे