डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सांस्कृतिक स्थलों को निशाना बनाने की दी धमकी, कहा- ईरान के पास कभी नहीं होगा परमाणु हथियार

By भाषा | Updated: January 6, 2020 23:14 IST2020-01-06T23:14:10+5:302020-01-06T23:14:10+5:30

संयुक्त राष्ट्र की सांस्कृतिक एजेंसी ने सोमवार को कहा कि ईरान और अमेरिका को सांस्कृतिक स्थलों के संरक्षण से जुड़े समझौते का पालन करना चाहिए।

Donald Trump threatens to target Iranian cultural sites, says Iran will never have nuclear weapons | डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सांस्कृतिक स्थलों को निशाना बनाने की दी धमकी, कहा- ईरान के पास कभी नहीं होगा परमाणु हथियार

डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सांस्कृतिक स्थलों को निशाना बनाने की दी धमकी, कहा- ईरान के पास कभी नहीं होगा परमाणु हथियार

Highlights ट्रंप ने 2015 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में ईरान के साथ हुए समझौते से अमेरिका को अलग कर दिया था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सांस्कृतिक स्थलों को निशाना बनाने की धमकी दी थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को दोहराया कि ईरान को कभी भी परमाणु हथियार हासिल नहीं करने दिया जाएगा। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘ईरान के पास कभी भी परमाणु हथियार नहीं होगा।’’ उनका यह ट्वीट तब आया जब एक दिन पहले ईरान ने घोषणा की कि वह उस निगरानी को और सीमित करने जा रहा है जो अंतरराष्ट्रीय समझौते के तहत यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है कि तेहरान असैन्य परमाणु उद्योग की आड़ में कोई परमाणु हथियार विकसित न करे। ट्रंप ने 2015 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में ईरान के साथ हुए समझौते से अमेरिका को अलग कर दिया था। 

ट्रंप की धमकी के बाद यूनेस्को ने कहा : अमेरिका और ईरान को सांस्कृतिक स्थलों की रक्षा करनी चाहिए

संयुक्त राष्ट्र की सांस्कृतिक एजेंसी ने सोमवार को कहा कि ईरान और अमेरिका को सांस्कृतिक स्थलों के संरक्षण से जुड़े समझौते का पालन करना चाहिए। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सांस्कृतिक स्थलों को निशाना बनाने की धमकी दी थी। यूनेस्को के महानिदेशक आउद्रे अजाउले ने संगठन में ईरान के प्रतिनिधि के साथ बैठक में कहा कि तेहरान और वॉशिंगटन ने 1972 में एक संधि पर हस्ताक्षर किए थे जिसमें उन्होंने दोनों देशों की‘‘सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक विरासतों को सीधे या परोक्ष रूप से जानबूझकर क्षति नहीं पहुंचाने’’ का संकल्प लिया था।

Web Title: Donald Trump threatens to target Iranian cultural sites, says Iran will never have nuclear weapons

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे