नई दिल्ली( 10 मार्च): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को धमकी दी है। ट्रंप ने भारत के साथ चीन को भी धमकी दी है कि अगर अमेरिकी सामानों पर टैक्स कम नहीं किया गया तो वे भी उतना ही टैक्स लगाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने जवाबी टैक्स लगाने की धमकी दी है।
खबर के अनुसार ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका दूसरे देशों से आयातित समानों पर बहुत कम टैक्स लगाता है। जबकि हमारे सामनों पर ऐसा नहीं होता है और दूसरे देश ज्यादा टैक्स लगाते हैं,ट्रंप ने धमकी भरे लहजे में कहा कि दूसरे देश टैक्स कम नहीं करेंगे तो हम भी जवाबी टैक्स लगाएंगे।
खबरों के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप भारत में हर्ली डेविडसन बाइक पर लगाए जा रहे हैं। इसमें 50 फीसदी ड्यूटी को लेकर भी काफी नाराज हैं, जिसको लेकर वह अपनी नारागजी पिछले दिनों जाहिर कर चुके हैं। हर्ली डेविडसन एक अमेरिकी कंपनी है और भारत में इसके बाइक्स की काफी बिक्री होती हैट्रंप ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है।इसके अनुसार भारत से आयात होने वाली मोटरसाइकिल पर अमेरिका में जीरो टैक्स लगाया जा रहा है।
धमकी भरे अंदाज ने उन्होंने कहा कि अगर भारत हमारे सामान पर 75 फीसदी और चीन 25 फीसदी चार्ज लगाएगा तो अब हम भी पीछे नहीं हटेंगे और हम भी इसके जवाब में उतना ही टैक्स लगाएंगे।ट्रंप इस तरह का रूख और देशों के साथ अपना चुके हैं। उन्होंने कनाडा और मैक्सिको को छोड़कर अन्य देशों के ऐल्युमिनियम पर 10 फीसदी और स्टील पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे 25, 50 या 75 लगाते हैं तो हम भी उतना ही टैक्स लगाएंगे और अगर वह हम पर 50 चार्ज करते हैं तो हम भी उनसे 50 चार्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि 'पारस्परिक टैक्स' योजना अमेरिका के लिए फेयर ट्रेड डील को सुनिश्चित करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस दौरान कई बार चीन का नाम लिया।