ईरान पर खतरा अभी टला नहीं, वीकेंड पर जाने से पहले ट्रंप ने फिर दिए अटैक के संकेत
By भाषा | Updated: June 23, 2019 06:09 IST2019-06-23T06:09:43+5:302019-06-23T06:09:43+5:30
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने बृहस्पतिवार के लिए निर्धारित एक सैन्य हमले की योजना को वापस ले लिया था, जब उन्हें पता चला था कि इसमें 150 व्यक्ति मारे जाएंगे।

ईरान पर खतरा अभी टला नहीं, वीकेंड पर जाने से पहले ट्रंप ने फिर दिए अटैक के संकेत
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वह ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई पर अब भी विचार कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ईरान ने इस सप्ताह अमेरिका के एक ड्रोन को मार गिराया था।
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने बृहस्पतिवार के लिए निर्धारित एक सैन्य हमले की योजना को वापस ले लिया था, जब उन्हें पता चला था कि इसमें 150 व्यक्ति मारे जाएंगे।
....Sanctions come off Iran, and they become a productive and prosperous nation again - The sooner the better!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 22, 2019
उन्होंने कैंप डेविड में सप्ताहांत के लिए रवाना होने से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं 150 ईरानियों को नहीं मारना चाहता। मैं तब तक 150 लोगों या किसी को भी नहीं मारना चाहता जब तक ऐसा अत्यंत जरूरी न हो।’’