अमेरिका: संसद बिल्डिंग में दंगा करने वालों को डोनाल्ड ट्रंप देंगे माफी, कहा- अगर 2024 का चुनाव लड़ा और जीता तो ऐसा करूंगा

By विशाल कुमार | Updated: January 30, 2022 12:03 IST2022-01-30T12:01:46+5:302022-01-30T12:03:40+5:30

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर मैं जीत गया मैं 6 जनवरी के आरोपी लोगों के साथ न्याय करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि हम उनके साथ पूरा न्याय करेंगे। और अगर माफी की जरूरत पड़ती है तो हम उन्हें माफी देंगे। क्योंकि उनके साथ बहुत अन्याय किया जा रहा है।

donald-trump-says-he-would-pardon-jan-6-rioters-if-he-runs-and-wins | अमेरिका: संसद बिल्डिंग में दंगा करने वालों को डोनाल्ड ट्रंप देंगे माफी, कहा- अगर 2024 का चुनाव लड़ा और जीता तो ऐसा करूंगा

अमेरिका: संसद बिल्डिंग में दंगा करने वालों को डोनाल्ड ट्रंप देंगे माफी, कहा- अगर 2024 का चुनाव लड़ा और जीता तो ऐसा करूंगा

Highlights6 जनवरी, 2021 को ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल हिल पर हमला कर दिया था।यह 1812 के युद्ध के बाद अमेरिका संसद पर सबसे बड़ा हमला था।700 से अधिक लोगों पर हमले में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।

वाशिंगटन:अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वे 2024 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ते हैं और जीत जाते हैं तो वे अमेरिका के संसद की बिल्डिंग कैपिटल हिल में 6 जनवरी को दंगा करने आरोपियों को माफ कर देंगे।

साल 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन के सामने हार का सामना करने वाले ट्रंप ने फिलहाल इस बात की घोषणा नहीं की है कि वे 2024 का चुनाव लड़ेंगे या नहीं। वह टेक्सास के कॉनरो में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।

ट्रंप ने कहा कि एक और चीज जो हम करेंगे और बहुत सारे लोग मुझसे यह बात पूछ रहे हैं, अगर मैं जीत गया मैं 6 जनवरी के आरोपी लोगों के साथ न्याय करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि हम उनके साथ पूरा न्याय करेंगे। और अगर माफी की जरूरत पड़ती है तो हम उन्हें माफी देंगे। क्योंकि उनके साथ बहुत अन्याय किया जा रहा है।

बता दें कि, साल 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की हार के बाद 6 जनवरी, 2021 को उनके समर्थकों ने कैपिटल हिल पर हमला कर दिया था जो कि 1812 के युद्ध के बाद अमेरिका संसद पर सबसे बड़ा हमला था।

यह हमला ट्रंप के उस दावे के बाद हुआ था कि नवंबर, 2020 के चुनाव परिणाम में उनकी हार धोखाधड़ी के कारण हुई जिसके कारण उनके समर्थक संसद से बाइडेन की जीत को प्रमाणित करने से रोकने की मांग करने लगे थे।

हमले के एक दिन बाद घटनास्थल पर कार्रवाई करने वाले एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी, जबकि कैपिटल हिल की रखवाली करने वाले चार अन्य लोगों ने आत्महत्या कर ली थी। 

घंटों तक चले इस हमले में करीब 140 पुलिस अधिकारी घायल हो गए। चार दंगाइयों की भी मौत हो गई थी। 700 से अधिक लोगों पर हमले में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।

Web Title: donald-trump-says-he-would-pardon-jan-6-rioters-if-he-runs-and-wins

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे