क्या “गेंद अब ईरान के पाले में है?”, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “गेंद किसी पाले में नहीं है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 27, 2019 12:50 IST2019-06-27T12:50:23+5:302019-06-27T12:50:23+5:30

समस्या यह है कि मुझे नहीं लगता कि उनके नेता...अपने लोगों की चिंता करते हैं। अगर वे करते हैं, तो वे एक समझौता करेंगे। अगर वे नहीं करते हैं तो वे सिर्फ अपने बारे में सोच रहे हैं और वे स्वार्थी हैं व अगर वे ऐसा कर रहे हैं तो वे बेवकूफ हैं।”

Donald Trump said, Iranian leaders do not care about their people. | क्या “गेंद अब ईरान के पाले में है?”, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “गेंद किसी पाले में नहीं है

वो जो भी करें मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है...मेरे पास समय ही समय है।

Highlightsट्रंप ने कहा कि वह ईरान के साथ युद्ध नहीं चाहते और उनकी ईरानी सरकार से बाचतीत के लिये कोई पूर्व शर्त नहीं है। उन्होंने कहा, “लेकिन उनका देश आर्थिक संकट में है, यह अब एक आर्थिक आपदा है। वे इसे तेजी से हल कर सकते हैं।

अमेरिका और ईरान में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि ईरानी नेताओं को अपने लोगों की चिंता नहीं है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस के साउथ लॉन्स में संवाददाताओं को बताया, “ईरान को अपने लोगों के लिये सही चीजें करनी चाहिए।

समस्या यह है कि मुझे नहीं लगता कि उनके नेता...अपने लोगों की चिंता करते हैं। अगर वे करते हैं, तो वे एक समझौता करेंगे। अगर वे नहीं करते हैं तो वे सिर्फ अपने बारे में सोच रहे हैं और वे स्वार्थी हैं व अगर वे ऐसा कर रहे हैं तो वे बेवकूफ हैं।”

मीडिया में हाल में आई खबरों में कहा गया कि ट्रंप ने इस हफ्ते अपने सैन्य जनरलों को अमेरिकी ड्रोन को कथित तौर पर ईरानी बलों द्वारा मार गिराये जाने के बाद ईरान पर हमला करने से रोक दिया था।

ईरान को लेकर सख्त रुख अपनाते रहे ट्रंप ने कहा कि वह ईरान के साथ युद्ध नहीं चाहते और उनकी ईरानी सरकार से बाचतीत के लिये कोई पूर्व शर्त नहीं है।

एक संवाददाता ने जब पूछा कि क्या “गेंद अब ईरान के पाले में है?”, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “गेंद किसी पाले में नहीं है। आप जानते हैं, ईरान जो चाहे कर सकता है, यह ठीक है। मेरा पास काफी समय है।”

उन्होंने कहा, “लेकिन उनका देश आर्थिक संकट में है, यह अब एक आर्थिक आपदा है। वे इसे तेजी से हल कर सकते हैं या अब से 10 साल बाद हल कर सकते हैं, वो जो भी करें मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है...मेरे पास समय ही समय है।”

Web Title: Donald Trump said, Iranian leaders do not care about their people.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे