अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर निजी रिश्तों को लेकर सुर्खियों में हैं। प्रसिद्ध अमेरिकी अखबार 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' ने एक खबर छापी थी। जिसमें यह बताया गया था कि वर्ष 2006 के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के एक पोर्नस्टार के साथ रिश्ते रहे थे। दरअसल अमेरिकी टैबलॉयड 'इन टच' ने 2011 का एक इंटरव्यू पब्लिश किया है।
ट्रंप के बेटे के जन्म के बाद शुरू हुआ अफेयर
इस खबर के मुताबिक उस समय एक इंटरव्यू में पॉर्न स्टार स्टेफनी क्लिफोर्ड ने इस बात की पुष्टि की कि उनका ट्रंप के साथ अफेयर था और ये अफेयर मेलानिया ट्रंप ने जब अपने बेटे को जन्म दिया, उसके चार महीने बाद ही शुरू हुआ था।क्लिफोर्ड ने इन टच को बताया कि उन्होंने 2006 में ट्रंप के लेक ताहो में, एनवी होटल में ट्रंप के साथ सेक्स किया था। खबर के मुताबिक ट्रंप ने उन्हें वादा किया था कि वो उन्हें एक रिऐलिटी शो में भी कास्ट करेंगे। क्लिफोर्ड ने बताया कि ट्रंप ने एक बार मुझे ये भी कहा था कि मैं उनकी बेटी इवांका की ही तरह स्मार्ट और खूबसूरत हूं।
ट्रंप के वकील ने आरोपों को किया खारिज
इस पूरे प्रकरण पर ट्रंप की ओर से बयान आ गया है। ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने अखबार के दावों को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि ये राष्ट्रपति को बदमान करने की साजिश है। जबकि खबर के मुताबिक कोहेन ने ही उक्त पोर्नस्टार, जिसका नाम स्टीफेनी क्लिफोर्ड बताया जा रहा है, को धनराशि देने की व्यवस्था की थी।
पोर्न स्टार का दावा
डेनियल स्टॉर्म्स नाम की इस पोर्नस्टार ने एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि उनका और ट्रंप का लंबे समय तक अफेयर चला था। ये तब की बात है जब ट्रंप की पत्नी मेलैनिया ने बेटे बेरोन को जन्म दिया था और वो चार माह का था। डेनियल ने बताया कि ट्रंप ने उन्हें पहली मुलाकात में ही साथ डिनर करने के लिए प्रपोज किया था।