डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को सेफ बताते हुए लॉकडाउन खोलने के दिए संकेत, कई दिनों बाद बिना मास्क के व्हाइट हाउस से निकले बाहर

By पल्लवी कुमारी | Published: May 6, 2020 08:06 AM2020-05-06T08:06:24+5:302020-05-06T08:06:24+5:30

पूरे विश्व में कोरोना वायरस से अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित है। पिछले तीन महीने में अमेरिका में 70 हजार से अधिक अमेरिकियों की कोरोना वायरस से मौत हुई है और 12 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं।

donald trump hints US Reopening says america is now in the next stage very safe | डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को सेफ बताते हुए लॉकडाउन खोलने के दिए संकेत, कई दिनों बाद बिना मास्क के व्हाइट हाउस से निकले बाहर

Donald Trump (File Photo)

Highlightsअमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से कम से कम 70 हजार से अधीक लोगों की मौत हो गई है। कोरोना वायरस संक्रमण से विश्व में सबसे ज्यादा अमेरिका ही प्रभावित है।

वाशिंगटन:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका अब सेफ है। ट्रंप ने कहा अमेरिका कोविड-19 पर एक दूसरे स्टेज में पहुंच गया है, जो कि बहुत ही सेफ है। उन्होंने कहा, अब हमारा देश कोरोना से इस जंग के अगले स्टेज में है- सुरक्षित और देश को फिर से वापस खोलने के चरण में है।' डोनाल्ड ट्रंप ने यह बयान एरिजोना प्रांत में दिया। कई दिनों बाद डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट से बाहर किसी दौरे पर गए।

कोरोना वैक्सीन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि कुछ बेहतर होने जा रहा है। हमने शानदार प्रगति की है। लेकिन अभी मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता हूं। हम नई थेरेपी और वैक्सीन तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। 90 क्लिनिकल ट्रायल चल रहे हैं और सैकड़ों अभी शुरू होने वाले हैं।' कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में लॉकडाउन है। अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। 

पिछले दो महीने से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस से बाहर कम ही गए हैं। मंगलवार को वह एरिजोना प्रांत गए थे। जहां वह हनीवेल फेसिलिटी का दौरा किया जो कि एन95 मास्क बनाता है। माना जाता है कि इससे ट्रंप के सामान्य दौरे की शुरुआत हो जाएगी।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, देखा जाए तो आमतौर पर  ऐसी एक फेसिलिटी तैयार करने में कम से कम 9 महीने का वक्त लगता है लेकिन हनीवेल ने अच्छा काम करते हुए  5 हफ्ते से भी कम वक्त में ऐसी 2 फैक्ट्रियां बना दी, जहां 20 मिलियन मास्क का प्रॉडक्शन हुआ।

बिना मास्क के दिखे डोनाल्ड ट्रंप 

अमेरिका में मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य है लेकिन डोनाल्ड ट्रंप एरिजोना प्रांत में बिना मास्क पहने पहुंचे थे। जबकि वह एक मास्क बनाने वाली कंपनी का दौरा करने गए थे। ऐसे में जिस जगह से ट्रंप लोगों को संबोधित कर रहे थे, वहां लगे डिस्प्ले पर साफ-साफ, मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य है... लिखा था। 

ट्रंप ने कहा- हमारे देश के लोग योद्धा हैं। आपकी मदद से हम विषाणु को हरा देंगे

 ट्रंप ने फोनिक्स में हनीवेल इंटरनेशनल में अपनी टिप्पणी में कहा, ‘‘हमारे नागरिकों की प्रतिबद्धता के लिए उनका शुक्रिया। हमने खतरे को पार कर लिया है और असंख्य अमेरिकियों की जान बचा ली गई है। हमारा देश लड़ाई के अगले चरण में है। देश को बहुत ही सुरक्षित, चरणबद्ध तरीके से और धीरे-धीरे फिर से खोला जा रहा है।’’

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं लंबे समय से इसके बारे में बात करता रहा हूं। अक्सर आप देखोगे कि किसी दूसरे देश में ऐसा संयंत्र काम कर रहा है जो आपके यहां भी चल सकता है तथा आप इसे बेहतर करोगे।’’ उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन सीधे-सादे नियमों पर भरोसा रखता है यानी अमेरिकी में बनी वस्तुएं खरीदो और अमेरिकियों की भर्ती करो। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश के लोग योद्धा हैं। आपकी मदद से हम विषाणु को हरा देंगे और अमेरिकी दिल, अमेरिकी हाथों, अमेरिकी गौरव और अमेरिकी आत्मा के साथ महान और यशस्वी भविष्य का निर्माण करेंगे।’’

अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 2,333 लोगों की मौत, कुल मौत का आंकड़ा 70 हजार के पार

अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 2333 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय की ओर से दी गई है। अमेरिका में कोरोना के अबतक 12 लाख, 37 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 72 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं। साथ ही साथ दो लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। मौजूदा समय में नौ लाख से अधिक मामले सक्रीय हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसमें से 16 हजार से अधिक मामले ज्यादा गंभीर हैं। अमेरिका में  बीते दिन कोरोना से 1015 लोगों की मौत हुई थी, जोकि पिछले एक महीने में 24 घंटे की अवधि के दौरान मौत का आंकड़ा सबसे कम था। 

Web Title: donald trump hints US Reopening says america is now in the next stage very safe

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे