बेटी को माफी देंगे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जानिए किस केस में फंसी हैं इवांका, जाते-जाते अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करेंगे 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 5, 2020 15:00 IST2020-12-05T14:58:18+5:302020-12-05T15:00:05+5:30

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हार गए हैं। लेकिन उनके और परिवार में मुसीबत कम नहीं हो रही है। बेटी इवांका ट्रंप भी एक केस में फंस गई हैं।

Donald Trump family ivanka trump deposed as part inauguration fund lawsuit facing defeat US presidential election  | बेटी को माफी देंगे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जानिए किस केस में फंसी हैं इवांका, जाते-जाते अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करेंगे 

जॉर्ज पापाडोपोलस भी फ्लिन की तरह एफबीआई से झूठ बोलने का अपराध स्वीकार कर चुके हैं। (file photo)

Highlights10 लाख डॉलर से अधिक रकम को गलत तरीके से राष्ट्रपति के होटल को 2017 में पेमेंट किया।पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन भी शामिल हैं।

वाशिंगटनः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप मुसीबत में फंस गई हैं। डोनाल्ड ट्रंप परिवार के लिए मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं।

2017 में ट्रंप की इनॉग्रेशन कमिटी में दानदाताओं के पैसे के दुरुपयोग के आरोप लगने के बाद इवांका से पूछताछ की गई है। कहा जा रहा है कि ट्रंप पद छोड़ने से पहले कई लोगों की सजा को माफ करने या उसमें संशोधन पर विचार कर रहे हैं जिनमें संभवत: उनके परिवार के सदस्य, पूर्व सहयोगी और वह खुद शामिल हैं।

अटॉर्नी जनरल ऑफिस की ओर से गैर-लाभकारी फंडों के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि कमिटी ने 10 लाख डॉलर से अधिक रकम को गलत तरीके से राष्ट्रपति के होटल को 2017 में पेमेंट किया। ट्रंप ने यह स्पष्ट किया कि उन्हें उन दोस्तों और सहयोगियों के मामले में हस्तक्षेप का कोई पछतावा नहीं है जिनके बारे में वह मानते हैं कि उनके साथ अनुचित व्यवहार हुआ।

पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन भी शामिल

इनमें उनके पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन भी शामिल हैं। उनकी संभावित सूची लंबी और विविधता से भरी है : ट्रंप के पूर्व अभियान प्रमुख पॉल मानाफोर्ट भी इसमें शामिल हैं जो रूसी जांच के सिलसिले में वित्तीय अपराध को लेकर जेल में हैं। इसके अलावा जॉर्ज पापाडोपोलस भी फ्लिन की तरह एफबीआई से झूठ बोलने का अपराध स्वीकार कर चुके हैं।

उनके अलावा भी विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कई लोग हैं जिन्हें ट्रंप की तरफ से माफी मिल सकती है। ट्रंप को पद छोड़ने के बाद संभावित कानूनी मामलों की जद में आने की चिंता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाल के हफ्तों में अपने विश्वस्तों से चिंता जाहिर की थी कि उन्हें, उनके परिवार के सदस्यों और कारोबार को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के न्याय विभाग द्वारा निशाना बनाया जा सकता है, यद्यपि बाइडन ने यह स्पष्ट किया है कि वह ऐसे किसी भी फैसले में शामिल नहीं होंगे। इसके बावजूद ट्रंप ने अपने सहयोगियों के साथ अनौपचारिक बातचीत में यह चर्चा की थी कि वह कैसे अपने परिवार को संरक्षित रख सकते हैं, यद्यपि उन्होंने ऐसा करने के लिये कोई कदम नहीं उठाया है।

मेरी ट्रंप ने अपने चाचा डोनाल्ड ट्रंप को ‘‘क्रूर और विश्वासघाती’’ बताया

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भतीजी मेरी ट्रंप ने कहा है कि उनके चाचा ‘‘अपराधी, क्रूर और विश्वासघाती’’ हैं और व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। मनोविज्ञानी एवं लेखिका मेरी अपने पिता के छोटे भाई डोनाल्ड की मुखर आलोचक हैं। उन्होंने इस विचारधारा को सिरे से खारिज किया कि ट्रंप के खिलाफ मुकदमा चलाने से देश में राजनीतिक विभाजन और भी गहरा जाएगा। मेरी ने एसोसिएटेड प्रेस को इस हफ्ते दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘बार-बार यह कहा जाना निश्चित ही अपमानजनक है कि अमेरिकी लोग इससे निपट सकते हैं और हमें अब आगे बढ़ना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि वाकई में किसी के खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए तो वह है डोनाल्ड, अन्यथा इसका मतलब यह होगा कि हम उससे भी खराब किसी व्यक्ति को स्वीकार करने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं।’’ मेरी की टिप्पणियों के बारे में डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘क्या उन्होंने बताया कि उनकी किताब है जो उन्हें बेचनी है।’’

मेरी राष्ट्रपति ट्रंप के बड़े भाई फ्रेड जूनियर की बेटी हैं। उन्होंने इस हफ्ते घोषणा की थी कि वह अपने चाचा के बारे में लिखी किताब ‘‘टू मच ऐंड नेवर इनफ, हाऊ माई फैमेली क्रिएटेड द वर्ल्ड्स मोस्ट डैंजरस मैन’’ की अगली कड़ी लिखने जा रही हैं जिसका नाम होगा ‘‘द रेकनिंग’’। परिवार के बारे में मेरी की पहली किताब जुलाई में आई थी। सितंबर में मेरी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनके भाई रॉबर्ट ट्रंप और उनकी बहन मैरीयाने ट्रंप बैरी के खिलाफ लाखों डॉलर की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Donald Trump family ivanka trump deposed as part inauguration fund lawsuit facing defeat US presidential election 

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे