बगदादी के बाद अब मारा गया उसका उत्तराधिकारी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर की घोषणा

By विनीत कुमार | Published: October 29, 2019 07:31 PM2019-10-29T19:31:12+5:302019-10-29T19:49:08+5:30

डोनाल्ड ट्रंप ने हालांकि इस बात की जानकारी नहीं दी है कि मारे गये आतंकी का नाम क्या है। साथ ही इस बात की भी विस्तार से अभी जानकारी नहीं दी गई है कि उसे कैसे मारा गया।

Donald Trump confirmed Abu Bakr al-Baghdadi’s number one replacement terminated by American troops | बगदादी के बाद अब मारा गया उसका उत्तराधिकारी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर की घोषणा

बगदादी के बाद अब मारा गया उसका उत्तराधिकारी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर की घोषणा

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर घोषणा की, बगदादी का उत्तराधिकारी भी मारा गयाहालांकि, उत्तराधिकारी को कैसे मारा गया और ये ऑपरेशन कब हुआ, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बक्र अल बगदादी की मौत के बाद अमेरिकी सेना ने उसके उत्तराधिकारी को भी मार गिराया है। अमेरिकी राष्ट्रति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक ट्वीट कर इसकी घोषणा की। ट्रंप ने ट्वीट किया, अभी पुष्टि हुई है कि अबू बक्र अल बगदादी का सबसे पहले स्थानापन्न को अमेरिकी ट्रूप्स द्वारा मार दिया गया है। अब वह भी मर चुका है।

ट्रंप ने हालांकि इस बात की जानकारी नहीं दी है कि मारे गये आतंकी का नाम क्या है। साथ ही इस बात की भी विस्तार से अभी जानकारी नहीं दी गई है कि उसे कैसे मारा गया। हालांकि, एक दिन पहले सोमवार को अमेरिका ने इस बात की पुष्टि जरूर की थी कि आईएस का प्रवक्ता अबू अल-हसन अल-मुहाजिर मारा गया है। स्टेट डिपार्टमेंट के एक सीनियर अधिकारी ने सोमवार को बताया था कि अल-मुहाजिर एक अलग ऑपरेशन में मारा गया है।

गौरतलब है कि अमेरिका का लंबा अभियान पिछले हफ्ते शनिवार रात उत्तर पश्चिम सीरिया में 48 वर्षीय बगदादी की तलाश के साथ खत्म हो गया। दुनिया के सर्वाधिक वांछित आतंकवादी बगदादी द्वारा खुद को विस्फोट कर उड़ा देने की रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की थी। अमेरिकी विशेष बलों के एक अभियान के तहत अमेरिकी सेना के एक श्वान ने उत्तर-पश्चिमी सीरिया स्थित एक सुरंग में उसका पीछा किया था। जिस स्थान पर बगदादी मारा गया, वहां से अमेरिकी बलों को आईएसआईएस के बारे में कई चीजें और भविष्य की उसकी योजना के बारे में भी जानकारी मिली है। 

उत्तर-पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी सैनिकों ने एक तरफ से बंद सुरंग में बगदादी का पीछा किया और जब उसके पास बचने का कोई रास्ता नहीं बचा, तो उसने आत्मघाती जैकेट में विस्फोट कर खुद को और तीन अन्य को उड़ा दिया। इराक और सीरिया के ज्यादातर हिस्सों में पांच बरसों तक आतंक के राज के पीछे मौजूद बगदादी का पता लगाने में अमेरिका को सीरियाई कुर्द से मुख्य रूप से खुफिया सूचना मिली थी। 

Web Title: Donald Trump confirmed Abu Bakr al-Baghdadi’s number one replacement terminated by American troops

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे