डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस पर सलाह के लिये नए डॉक्टर की नियुक्ति की

By भाषा | Published: August 16, 2020 09:27 PM2020-08-16T21:27:41+5:302020-08-16T21:27:41+5:30

डोनाल्ड ट्रंप ने एटलस का परिचय कराते हुए पत्रकारों से कहा, ''स्कॉट एटलस बहुत लोकप्रिय व्यक्ति हैं। वह बहुत सम्मानित भी हैं।"

Donald Trump appoints new doctor for advice on corona virus | डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस पर सलाह के लिये नए डॉक्टर की नियुक्ति की

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Highlightsस्कॉट एटलस फॉक्स समाचार चैनल पर अक्सर अतिथि के तौर पर दिखाई देते रहे हैं।स्कॉट एटलस ट्रंप की तरह, स्कूल खोलने और कॉलेजों में खेल कार्यक्रम फिर से शुरू करने के समर्थक रहे हैं।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस कार्यबल में नए डॉक्टर की नियुक्ति की है। ट्रंप ने पिछले पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि डॉक्टर स्कॉट एटलस इस महामारी को लेकर व्हाइट हाउस में सलाहकार होंगे। एटलस फॉक्स समाचार चैनल पर अक्सर अतिथि के तौर पर दिखाई देते रहे हैं।

स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय चिकित्सा केन्द्र में न्यूरोरेडियोलॉजी के पूर्व प्रमुख और स्टैनफोर्ड के कंजरवेटिव हूवर इंस्टीट्यूशन में फेलो एटलस को जन स्वास्थ्य या संक्रामक रोगों के बारे में कोई विशेषज्ञता हासिल नहीं है। वह कोरोना वायरस लॉकडाउन के आलोचक रहे हैं। साथ ही वह ट्रंप की तरह, स्कूल खोलने और कॉलेजों में खेल कार्यक्रम फिर से शुरू करने के समर्थक रहे हैं।

ट्रंप ने एटलस का परिचय कराते हुए पत्रकारों से कहा, ''स्कॉट बहुत लोकप्रिय व्यक्ति हैं। वह बहुत सम्मानित भी हैं। उनके पास बहुत से उपाय हैं और उन्हें लगता है कि हमने काफी अच्छा काम किया है।''

एटलस की नियुक्ति ट्रंप और संक्रामक रोगों के मामले में देश के सबसे बड़े विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउची तथा कोरोना वायरस कार्य बल के संयोजक डेबोरा बर्क्स के दरम्यान जारी तल्खियों के बीच हुई है।  

Web Title: Donald Trump appoints new doctor for advice on corona virus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे