Ukraine-Russia War: ट्रंप को जेलेंस्की की मंशा पर संदेह, व्हाइट हाउस में दोनों के बीच हुई तीखी बहस
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 1, 2025 10:26 IST2025-03-01T09:09:53+5:302025-03-01T10:26:03+5:30
Ukraine-Russia War: राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने समान रूप से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि "हम अपने देश में हैं, और हम इस पूरे समय मजबूत रहे हैं। हमने इसके लिए (आपके समर्थन के लिए) आपको धन्यवाद भी दिया है।"

Ukraine-Russia War: ट्रंप को जेलेंस्की की मंशा पर संदेह, व्हाइट हाउस में दोनों के बीच हुई तीखी बहस
Ukraine-Russia War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच “तत्काल” संघर्ष विराम की इच्छा जताते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को चेतावनी दी कि वह या तो शांति स्थापित करें, अन्यथा अमेरिकी समर्थन खोने के लिए तैयार रहें।
ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के कार्यालय ‘ओवल ऑफिस’ में शुक्रवार को जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान हुई तीखी बहस के कुछ घंटों बाद कहा, “वह व्यक्ति शांति नहीं चाहता।”
"Not a man that wants to make peace": says Trump after Oval office spat with Zelenskyy
— ANI Digital (@ani_digital) March 1, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/bXHb6Kgc4J
#VolodymyrZelenskyy#DonaldTrump#US#Ukrainepic.twitter.com/m4xmicalOF
उन्होंने कहा, “मैं तुरंत संघर्ष विराम चाहता हूं।” ट्रंप ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शांति समझौते के लिए तैयार प्रतीत होते हैं। दूसरी ओर, जेलेंस्की ने अमेरिकी प्रशासन से पुतिन के इरादों के प्रति अधिक सावधान रहने का आग्रह किया।