आतंकवाद पर पाकिस्तान के रुख से नाखुश ट्रंप प्रशासन रोक सकता है 1600 करोड़ की आर्थिक मदद

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 30, 2017 13:35 IST2017-12-30T13:31:47+5:302017-12-30T13:35:49+5:30

अमेरिका साल 2002 से अब तक पाकिस्तान को करीब दो लाख करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दे चुका है।  

donald trump administration may hold 255 million dollar ad to Pakistan for not helping to curb terrorism | आतंकवाद पर पाकिस्तान के रुख से नाखुश ट्रंप प्रशासन रोक सकता है 1600 करोड़ की आर्थिक मदद

आतंकवाद पर पाकिस्तान के रुख से नाखुश ट्रंप प्रशासन रोक सकता है 1600 करोड़ की आर्थिक मदद

अमेरिकी सरकार पाकिस्तान को दिए जाने वाले 25.5 करोड़ डॉलर (करीब 1600 करोड़ रुपये) की आर्थिक मदद को रोक सकती है। अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन में इस बात पर चर्चा हो रही है कि वैश्विक-आतंकवाद पर मदद न करने की वजह से पाकिस्तान को दी जाने वाली ये मदद रोक दी जाए। न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस आर्थिक मदद को रोकने को लेकर काफी गंभीर है। रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति ट्रंप और अन्य अधिकारी पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद पर रोकथाम के लिए किए गये प्रयासों से असंतुष्ट हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस महीने पाकिस्तान को आर्थिक मदद देने पर महत्वपूर्ण बैठक की और अगले कुछ हफ्तों में इस पर आखिरी मुहर लगायी जा सकती है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों देशों के संबंध मधुर नहीं रह गये हैं, खासकर राष्ट्रपति ट्रंप के उस बयान के बाद जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान "आतंकवादियों, हिंसा और अव्यवस्था को पनाह दे रहा है।"

अगस्त 2017 में अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 25.5 करोड़ डॉलर की मदद यह कहते हुए रोक दी थी कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाता इस राशि को जारी नहीं किया जाएगा। अमेरिका साल 2002 से 2017 के बीच पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर (करीब दो लाख करोड़ रुपये) की आर्थिक मदद दे चुका है।  

हाल ही में अमेरिका के उप-राष्ट्रपति माइक पेंस ने अफगानिस्तान दौरे में कहा था कि ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को नोटिस पर रखा हुआ है। गुरुवार (28 दिसंबर) को पाकिस्तानी सेना ने अमेरिका को आतंकवादी संगठनों के बारे में कोई एकतरफा फैसला लेने के प्रति आगाह किया। लश्कर-ए-तैयबा जमात-उद-दावा, तालिबान, हक्कानी नेटवर्क समेत कई अन्य आतंकवादी समूहों के पाकिस्तान में रहकर दुनिया भर में आतंकी कार्रवाइयों को अंजाम देने के आरोप लगते रहे हैं। 

Web Title: donald trump administration may hold 255 million dollar ad to Pakistan for not helping to curb terrorism

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे