जानिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने क्यों किया एक कुत्ते को सम्मानित, उस कुत्ते का बगदादी कनेक्शन क्या है?
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 26, 2019 11:06 IST2019-11-26T11:06:20+5:302019-11-26T11:06:20+5:30
ट्रंप ने बेल्जियन मेलिनोइस नस्ल के इस श्वान का “संभवत: दुनिया के सबसे लोकप्रिय श्वान” के तौर पर परिचय देते हुए कहा कि उन्होंने कोनन को एक फलक भेंट किया है और इस श्वान कमांडो को “बहुत तेज, बहुत होशियार” बताया। ट्रंप ने कोनन की सराहना एक “विशेष” जानवर के तौर पर की जिसने आईएसआईएस सरगना पर “बिना किसी चूक के हमला” करने में मदद की।

donalad trump give medal to dog who was part of american army operations of baghdadi killing
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विशेष रूप से प्रशिक्षित कुत्ते कोनन को सम्मानित किया है। इस कुत्ते को अमेरिकी सेना के अधिकारी “नायक श्वान’’ के नाम से भी जानते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसी कुत्ते ने आईएसआईएस सरगना अबु बकर अल बगदादी को मार गिराने के मिशन में अमेरिकी कमांडो की मदद की थी। अमेरिकी विशेष बलों ने सेना में शामिल श्वानों के साथ दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादी बगदादी का पीछा कर अक्टूबर में उसे मार गिराया था।
खबरों के मुताबिक, सीरिया के इदलिब प्रांत में बगदादी के परिसर पर अमेरिकी हमले के बाद उसने खुद को उड़ा लिया था। बगदादी को मार गिराने वाले मिशन के दौरान घायल हुआ यह श्वान सोमवार को व्हाइट हाउस पहुंचा और राष्ट्रपति ट्रंप के ओवल ऑफिस में उनसे मुलाकात की। बाद में वह रोज गार्डन में ट्रंप, प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेंस के साथ ही व्हाइट हाउस प्रेस कोर के समक्ष पेश हुआ।
ट्रंप ने बेल्जियन मेलिनोइस नस्ल के इस श्वान का “संभवत: दुनिया के सबसे लोकप्रिय श्वान” के तौर पर परिचय देते हुए कहा कि उन्होंने कोनन को एक फलक भेंट किया है और इस श्वान कमांडो को “बहुत तेज, बहुत होशियार” बताया। ट्रंप ने कोनन की सराहना एक “विशेष” जानवर के तौर पर की जिसने आईएसआईएस सरगना पर “बिना किसी चूक के हमला” करने में मदद की।
इसके अलावा आपको बता दें कि इससे पहले भी अमेरिका के विशेष बलों के साथ दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादी हमले में हिस्सा लेने वाले कुत्तों को पहले भी ट्रंप सम्मानित कर चुके हैं।
ट्रम्प ने घायल कुत्ते की फोटो के साथ ट्वीट किया था कि यह है अमेरिकी नायक। उन्होंने कहा था कि इस कुत्ते ने सीरियाई सुरंग में बगदादी के खुद को उड़ाने से पहले उसका पीछा किया था। द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, एक रूढ़िवादी वेबसाइट डेली वायर ने भी इस संबंध में एक तस्वीर प्रकाशित की थी, जो असल में यह तस्वीर 2017 की है जब सेना के सेवानिवृत्त चिकित्सक जेम्स मैकक्लॉघन को पदक से सम्मानित किया गया था।