गांधी पर आधारित वृत्तचित्र ने न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में जीता शीर्ष पुरस्कार

By भाषा | Updated: June 20, 2021 09:35 IST2021-06-20T09:35:42+5:302021-06-20T09:35:42+5:30

Documentary on Gandhi wins top prize at New York Indian Film Festival | गांधी पर आधारित वृत्तचित्र ने न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में जीता शीर्ष पुरस्कार

गांधी पर आधारित वृत्तचित्र ने न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में जीता शीर्ष पुरस्कार

(फाकिर हसन)

जोहानिसबर्ग, 20 जून दक्षिण अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्म निर्माता अनंत सिंह के महात्मा गांधी पर आधारित एक वृत्तचित्र (डॉक्यूमेंट्री) ने 21वें ‘न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल’ में सर्वश्रेष्ठ ‘डॉक्यूमेंट्री फीचर’ पुरस्कार जीता।

‘अहिंसा -गांधी : द पावर ऑफ द पावरलेस’ नाम की इस फिल्म की पटकथा रमेश शर्मा ने लिखी और उन्हीं ने इसका निर्देशन किया है। इसका निर्माण 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का जश्न मनाने के लिए सिंह की कंपनी वीडियोविजन ने किया। कोविड-19 महामारी के कारण इसे रिलीज करने में देरी हो गयी थी।

फिल्म निर्देशक शर्मा ने कहा, ‘‘हम प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर पुरस्कार पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हमारे लिए यह पुरस्कार गांधी जी की शिक्षाओं की महत्ता और दुनियाभर में स्वतंत्रता संघर्षों पर उनके असर को साबित करता है और हमने फिल्म में भी यही दिखाया है। हमें खुशी है कि हमने अपनी फिल्म के माध्यम से गांधी जी की विरासत को बरकरार रखा है।’’

सिंह ने कहा, ‘‘गांधी की विरासत वैश्विक है लेकिन दक्षिण अफ्रीका से उनका खास संबंध रहा है क्योंकि वह यहां रहे थे और उन्होंने यहां मानवाधिकारों एवं समानता के मुद्दों को जोरशोर से उठाया। गांधी जी का प्रभाव अन्य नेताओं को अहिंसा के जरिए और शांति के लिए बदलाव करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।’’

इस फिल्म में दुनियाभर के कई इतिहासविदों और विद्वानों ने दुनिया पर गांधी के असर पर अपने विचार साझा किए हैं। इनमें गांधी की पोती इला गांधी और अमेरिका में रह रहे उनके पोते अरुण गांधी और राजमोहन गांधी भी शामिल हैं।

इस फिल्म में ‘अहिंसा’ गीत यू2 और ए आर रहमान ने गाया है तथा इसके बोल बोनो और रहमान ने लिखे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Documentary on Gandhi wins top prize at New York Indian Film Festival

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे