तालिबान को उसके वादों के लिए जवाबदेह ठहराने के महत्व पर पाक नेतृत्व के साथ चर्चा की:शर्मन

By भाषा | Updated: October 9, 2021 00:53 IST2021-10-09T00:53:14+5:302021-10-09T00:53:14+5:30

Discussed with Pak leadership on importance of holding Taliban accountable for its promises: Sherman | तालिबान को उसके वादों के लिए जवाबदेह ठहराने के महत्व पर पाक नेतृत्व के साथ चर्चा की:शर्मन

तालिबान को उसके वादों के लिए जवाबदेह ठहराने के महत्व पर पाक नेतृत्व के साथ चर्चा की:शर्मन

इस्लामाबाद, आठ अक्टूबर अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शर्मन ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने तालिबान को अपने वादों के लिए जवाबदेह ठहराने के महत्व पर पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ चर्चा की क्योंकि एक ऐसा ''स्थिर और समावेशी'' अफगानिस्तान सभी के हित में है जो आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह न हो।

बाइडन प्रशासन के सदस्य के रूप में इस्लामाबाद की अपनी पहली यात्रा के दौरान शर्मन ने कहा कि बैठकों के दौरान अफगानिस्तान उनके एजेंडे में सबसे ऊपर रहा और उन्होंने ''मजबूत समृद्ध लोकतांत्रिक पाकिस्तान'' की आवश्यकता को रेखांकित किया।

भारत के दौरे से यहां पहुंचने के बाद बृहस्पतिवार को शर्मन ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ से मुलाकात की और शुक्रवार को विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ बैठक की। उन्होंने अफगान मामले में देश के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से भी मुलाकात की।

इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास द्वारा ट्विटर पर शर्मन का एक वीडियो साझा किया गया। वीडियो में शर्मन ने कहा, ''मैं उप विदेश मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद अपनी पहली पाकिस्तान यात्रा को लेकर खुश हूं। अमेरिका और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय संबंध हैं।''

उन्होंने कहा, ''हमने तालिबान को उसके द्वारा जतायी गई प्रतिबद्धताओं के लिए जवाबदेह ठहराने के महत्व पर चर्चा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Discussed with Pak leadership on importance of holding Taliban accountable for its promises: Sherman

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे