बीजिंग में मौजूद राजनयिकों ने दिवाली उत्सव में हिस्सा लिया

By भाषा | Published: November 14, 2020 05:02 PM2020-11-14T17:02:56+5:302020-11-14T17:02:56+5:30

Diplomats present in Beijing participated in Diwali celebration | बीजिंग में मौजूद राजनयिकों ने दिवाली उत्सव में हिस्सा लिया

बीजिंग में मौजूद राजनयिकों ने दिवाली उत्सव में हिस्सा लिया

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, 14 नवंबर चीन की राजधानी स्थित भारतीय दूतावास में दिवाली के मौके पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विदेशी राजनयिकों और मीडियाकर्मियों ने हिस्सा लिया।

राजनयिकों से संपर्क की पहल के तहत दूतावास ने शुक्रवार रात आयोजित कार्यक्रम के लिए करीब 60 देशों के राजदूतों को आमंत्रित किया था।

चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने विश्व में दिवाली की पहुंच के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि दिवाली बुराई पर अच्छाई की और अंधेरे पर रोशनी की जीत का त्योहार है।

यह त्योहार दुनिया के कई हिस्सों में मनाया जाता है, खासतौर पर दक्षिण और दक्षिण पूर्वी एशियाई में।

इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारतीय और चीनी कलाकारों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा शाम को आतिशबाजी भी की गई। इसके बाद मेहमानों के लिए रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया जिसमें तरह-तरह के भारतीय व्यंजन परोसे गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Diplomats present in Beijing participated in Diwali celebration

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे