अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: रिपब्लिकन सदस्यों में डाक मतदान सेवा को लेकर असमंजस की स्थिति

By भाषा | Published: August 22, 2020 02:52 PM2020-08-22T14:52:12+5:302020-08-22T14:52:12+5:30

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन सदस्यों के लिए डाक मतदान सेवा की स्थिति को और पेचीदा बना दिया है।

Dilemma among Republicans regarding Postal Voting Services | अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: रिपब्लिकन सदस्यों में डाक मतदान सेवा को लेकर असमंजस की स्थिति

डाक मतदान सेवा को लेकर रिपब्लिकनों में दुविधा की स्थिति बनी हुई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsराष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन सदस्यों में डाक मतदान सेवा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।कुछ एजेंसियों में शामिल डाक सेवा के अधिकारियों ने खर्च में कटौती के उपाय लागू किये हैं।

वॉशिंगटन।अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस के रिपब्लिकन सदस्यों में डाक मतदान सेवा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है जहां सरकार की कुछ प्रिय एजेंसियों में शामिल डाक सेवा के अधिकारियों ने खर्च में कटौती के उपाय लागू किये हैं। हर बार की तरह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकनों के लिए इस स्थिति को और पेचीदा बना दिया है।

पोस्टमास्टर जनरल लुईस डिजॉय का कहना है कि वह सालाना होने वाले अरबों रुपये के खर्च में कटौती के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस बीच ट्रंप ने लगभग हर रोज डाक सेवा की निंदा की है और वह इसे बेकार मानते हैं। राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बार डाक मतदान के बड़े स्तर की अपेक्षा के बीच डाक सेवा के प्रबंधन में मदद के लिए अतिरिक्त धन दिये जाने का विरोध किया है।

डाक से मतदान में धोखाधड़ी होने की ट्रंप की आशंकाओं के बीच डेमोक्रेट और अन्य आलोचकों ने कहा कि राष्ट्रपति डाक सेवा को डाक मतपत्र देने से रोककर इस बार के राष्ट्रपति चुनावों को कमतर आंकने की कोशिश कर रहे हैं।

डिजॉय ने शुक्रवार को सीनेट की एक समिति से कहा था कि डाक सेवा चुनाव मतपत्र समय पर और सुरक्षित पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस बीच प्रतिनिधि सभा का शनिवार को एक विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है जिसमें अमेरिकी डाक सेवा परिचालन में हालिया बदलावों को वापस लेने वाले विधेयक पर चर्चा होगी। जिसे पारित किया जाना है। विधेयक में नवंबर में होने वाले चुनावों से पहले एजेंसी को मजबूती प्रदान करने के लिए 25 अरब डॉलर देने का प्रस्ताव है।

प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने कहा कि डाक मतदान सेवा इस बार के चुनाव के केंद्र में होगी। न्यूयॉर्क से प्रतिनिधि सभा की सदस्य और विधेयक का मसौदा तैयार करने वाली निगरानी समिति की अध्यक्ष कैरोलिन मालोनी ने कहा, ‘‘डाक सेवा पर हमला किया जा रहा है।’’

Web Title: Dilemma among Republicans regarding Postal Voting Services

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे