नौ दशक तक मनोरंजन जगत में काम कर चुकीं हॉलीवुड एक्ट्रेस रोज मैरी का निधन

By IANS | Updated: December 29, 2017 14:12 IST2017-12-29T14:02:00+5:302017-12-29T14:12:51+5:30

मैरी ने तीन साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था, 94 साल की उम्र में हुआ निधन

The Dick Van Dyke Show Actress Rose Marie at 94 age | नौ दशक तक मनोरंजन जगत में काम कर चुकीं हॉलीवुड एक्ट्रेस रोज मैरी का निधन

Rosemary Leach

अमेरिकी अभिनेत्री रोज मैरी का 94 साल की उम्र में निधन हो गया। वह टीवी शो 'द डिक वैन डाइक शो' में सैली रोजर्स का किरदार निभाने के लिए काफी फेमस थीं। वेबसाइट 'वैराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक मनोरंजन जगत में नौ दशक तक काम कर चुकीं मैरी का गुरुवार को कैलिफोर्निया के वैन नाइज में निधन हो गया। पब्लिसिस्ट हरलैन बॉल ने अभिनेत्री के निधन की पुष्टि की। 

'The Dick Van Dyke Show' से हुई थी फेमस

अपने करियर में वह तीन बार एमी पुरस्कार के लिए नामित हुई, ये सभी नामांकन 'द डिक वैन डाइक शो' के लिए मिल थे। अभिनेत्री 1960 में सैली रोजर्स के रूप में पांच सीजन्स वाले इस शो से जुड़ीं। हाल ही में निर्देशक जेसन वाइज द्वारा बनाई गई डॉक्युमेंट्री 'वेट फॉर योर लाफ' में मैरी के लंबे करियर को दर्शाया गया। 

तीन साल की उम्र से करियर की शुरुआत

मैरी ने तीन साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया और पांच साल की उम्र में एनबीसी रेडियो पर अपने खुद के शो में काम करने लगीं। 1950 के दशक की शुरुआत में मैरी बतौर गायिका और नर्तकी विभिन्न टीवी शोज में नजर आईं और 1954 में फिल्म 'टॉप बनाना' से उन्होंने बड़े पर्दे पर वापसी की।

'द डिक वैन डाइक शो' के बाद उन्होंने 'द मंकीज' और 'माई थ्री संस' जैसे टीवी शोज में भी काम किया। मैरी का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था। उन्होंने ट्रम्पिटर बॉबी गाइ से 1946 में शादी रचाई थी। मैरी के परिवार में उनकी बेटी जॉर्जियाना मैरी 'नूपी' और दामाद स्टीवन रोड्रिगेज हैं। 
 

Web Title: The Dick Van Dyke Show Actress Rose Marie at 94 age

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे