Dhaka: पाकिस्तानी बैंक में बांग्लादेशी झंडे का बड़ा अपमान, पोल के बजाय झाड़ू से बांधकर फहराया राष्ट्रीय ध्वज, मचा हंगामा

By आजाद खान | Published: August 17, 2022 08:57 AM2022-08-17T08:57:44+5:302022-08-17T09:04:54+5:30

इस मामले में सिलहट के उपायुक्त मोहम्मद मुजिबर रहमान ने इस घटना को लेकर कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि बैंक से इस मामले में लिखित विवरण भी मांगा गया है।

Dhaka Sylhet Big insult Bangladeshi flag Pakistani habib bank hoisted national flag with broom instead of pole created ruckus | Dhaka: पाकिस्तानी बैंक में बांग्लादेशी झंडे का बड़ा अपमान, पोल के बजाय झाड़ू से बांधकर फहराया राष्ट्रीय ध्वज, मचा हंगामा

फोटो सोर्स: Wikipedia CC (Both)

Highlightsपाकिस्तानी हबीब बैंक द्वारा बांग्लादेशी झंडे का कथित तौर पर अपमान करने का मामला सामने आया है।ब्रांच द्वारा बांग्लादेशी झंडे को पोल के बजाय झाड़ू में बांधकर फहराया गया है। इसे लेकर स्थानीयों ने बहुत विरोध किया है जिस पर अब जाकर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

ढ़ाका:पाकिस्तान के स्वामित्व वाले हबीब बैंक लिमिटेड (Habib Bank Ltd) में बांग्लादेश के राष्ट्रीय झंडा के साथ कथित तौर पर अपमान का मामला सामने आया है। यह घटना बांग्लादेश के सिलहट के हबीब बैंक के एक ब्रांच में घटी है। बताया जा रहा है कि यहां के एक ब्रांच में राष्ट्रीय ध्वज को पोल के बजाय झाड़ू में बांधकर फहराया गया है। 

घटना के सामने आने के बाद बैंक अधिकारियों से संपर्क किया गया है लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई है। इसके बाद अधिकारियों ने इस पर कार्रवाई करने की बात कही है। 

क्या है पूरा मामला

द डेली स्टार में छपी एक खबर के मुताबिक, सोमवार को बांग्लादेश में राष्ट्रीय शोक दिवस था। इस मौके पर बांग्लादेश के सिलहट के हबीब बैंक के एक ब्रांच में झंडा फहराया गया था। लेकिन यह झंडा किसी पोल में नहीं, बल्कि एक झाड़ू में बांधकर फहराया गया था। 

इसे देखकर स्थानीयों ने इसका विरोध किया था जिसके बाद बैंक के सुरक्षाकर्मियों ने झाड़ू वाले झंडे को उतार दिया था। इसके बालजूद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ था और लोग इस मामले में  कार्रवाई की मांग करने लगे थे। 

बैंक अधिकारियों से नहीं हो पाया है संपर्क

इस घटना के सामने आने के बाद हबीब बैंक में संपर्क किया गया लेकिन बैंक को बन्द पाया गया है। वहीं इस मामले में ब्रांच के प्रबंधक मुजाहिदुल इस्लाम भुइयां से बात करने की कोशिश की गई है, लेकिन उनका भी फोन नहीं लगा है। 

अधिकारियों का बयान आया सामने 

इस पर बोलते हुए सिलहट के उपायुक्त मोहम्मद मुजिबर रहमान ने कहा है कि सहायक आयुक्त मौके पर पहुंचे तो उन्हें झंडा अपमानजनक स्थिति में नहीं मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि फिर भी वह इस मामले में कार्रवाई कर रहे है और इसके लिए सिलहट ब्रांच के मैनेजर से भी बात की गई है। 

मोहम्मद मुजिबर रहमान ने यह भी कहा है कि मामले में बैंक से लिखित विवरण मांगा गया है और इसी के आधार पर कार्रवाई होगी। हालांकि राष्ट्रीय झंडे के अपमान को लेकर स्थानीय बहुत नाराज है और वे इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे है। 
 

Web Title: Dhaka Sylhet Big insult Bangladeshi flag Pakistani habib bank hoisted national flag with broom instead of pole created ruckus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे