पाकिस्तान का दावाः आत्मरक्षा में मारे दो भारतीय लड़ाकू विमान, दो पायलट गिरफ्तार, रिलीज किया वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 27, 2019 14:10 IST2019-02-27T13:51:59+5:302019-02-27T14:10:22+5:30
पाकिस्तान का दावाः हमने आत्मरक्षा में मार गिराए दो भारतीय विमान, भारत के साथ अभी भी बातचीत को तैयार। पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर मेज. जनरल आसिफ कफूर ने दावा किया कि हमने भारत की एयर स्ट्राइक का जवाब नहीं दिया बल्कि सिर्फ अपने क्षमताओं का नमूना पेश किया है।

डीजी आईएसपीआर आसिफ गफूर (फाइल फोटो)
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी मौजूदा तनाव के बीच पाकिस्तान ने दावा किया है कि उन्होंने आत्मरक्षा में भारत के दो लड़ाकू विमान मार गिराए हैं। पाकिस्तान के डीजी आइएसपीआर मेजर जनरल आसिफ गफूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, 'हमने अपनी क्षमता दिखाने के लिए 6 सुनसान जगहों पर टारगेट लॉक किए थे। लेकिन उसी वक्त भारत के दो लड़ाकू विमान लाइन ऑफ कंट्रोल के पार करके दाखिल हो रहे थे। हमने उन्हें मार गिराया। इसमें दो भारतीय पायलट को गिरफ्तार किया गया है।' इसके साथ ही पाकिस्तान ने कथित रूप से गिरफ्तार इंडियन पायलट का वीडियो जारी किया है जिसमें वो अपना नाम विंग कमांडर अभिनंदन कुमार बता रहे हैं। हालांकि भारत की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है।
DG ISPR Press Conference - 27 February 2019https://t.co/anxo3UBMu3
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) February 27, 2019
पाकिस्तान ने क्या-क्या दावे किएः-
- आज सुबह से लाइन ऑफ कंट्रोल पर कुछ एक्टिविटी चल रही है। आज सुबह पाकिस्तान एयरफोर्स ने लाइन ऑफ कंट्रोल के पार इंडियन टेरिटरी पर हमला किया।
- पाकिस्तान थल सेना और पाकिस्तानी एयरफोर्स के पास जवाब देने के अलावा और कोई चारा नहीं था। लेकिन जवाब कैसे दिया जाता।
- आज सुबह जब पाकिस्तानी एयरफोर्स को टारगेट लेने थे हमने तय किया तो हम कोई मिलिट्री टारगेट नहीं लेंगे। हमारे टारगेट इंगेज करने में किसी इंसानी जिंदगी का नुकसान ना हो। हमने 6 टारगेट सेलेक्ट किए। उन टारगेट पर हमारे पायलट ने लॉक किया। वहां खाली जगह थी।
- हमारा मकसद सिर्फ ये था कि हम सबकुछ कर सकते हैं। ये सही मायने में जवाब नहीं था। हम सिर्फ बताना चाहते थे कि हम सबकुछ कर सकते हैं लेकिन हम अमन पसंद मुल्क हैं। इसकी वीडियो हम थोड़ी देर में आपके साथ शेयर करेंगे।
- जब पाकिस्तान ने ये टारगेट ले लिए तो भारतीय एयरफोर्स के दो जहाज पाकिस्तान में दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं। इनमें से एक विमान हमारी तरफ और दूसरा उनकी तरफ गिरा। दो पायलट जमीन में मौजूद फोर्स ने गिरफ्तार किया। एक जख्मी थे उनको अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
- इंडियन मीडिया का दावा कि एफ-16 उन्होंने गिराया है। तो ये दावा गलत है। हमने कोई एफ16 इस्तेमाल नहीं किया।
- दोनों देशों के पास जंग की ताकत है लेकिन हम शांति चाहते हैं। अगर आप कहते हैं कि हमें अपने लोगों को तालीम। हम बातचीत से चीज़ें हल करना चाहते हैं। जिस तरह हमने जिम्मेदारी के साथ जवाब दिया।
- हमने आज जो एक्शन किया वो सेल्फ डिफेंस में किया। हम इसमें कोई जीत दर्ज नहीं करना चाहते। पाकिस्तानी मीडिया को शांति के रास्ते पर ले जाएं। आज की रिपोर्टिंग जिम्मेदारी और अमन के साथ होनी चाहिए।